न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पटना के दानापुर से बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, इधर लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak) स्पेशल 01410 ट्रेन की AC कोच में भीषण आग लग गई. यह घटना आरा के कारीसाथ हॉल्ट पर की है. होली के कारण ट्रेन में यात्री काफी कम थे, जिस वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस क्रम में बीच रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर जानकारी ली जा सकती है.
शार्ट सर्किट से लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से मुंबई की ओर जा रही थी, और अचानक से शार्ट सर्किट हुआ और कुछ समय बाद देखते ही देखते ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई. जिसके बाद यह सूचना रेल विभाग को मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. दुर्घटना के कारण डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. बरहाल, इसके उपरांत रेल पुलिस द्वारा सबकुछ सामान्य करने में जुट गया.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस बारे में भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर चर्चा की जा सकती है. दानापुर का हेल्पलाइन नंबर-06115232401, आरा का हेल्पलाइन नंबर-9341505981 और बक्सर का हेल्पलाइन नंबर-9341505972 है. जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद आरा रेलवे स्टेशन से कई सारी ट्रेनों का संचालन ठप रहा. इसके चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.