प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह के मानव दिवस कर्मियों ने अपने बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर विद्युत अवर प्रमंडल लातेहार के वरीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा हैं. कर्मियों ने जुलाई से अक्टूबर तक के चार माह के मानदेय का शीघ्र भुगतान करने की अपील की हैं. ज्ञापन में कर्मियों ने बताया कि बकाया वेतन न मिलने के कारण उनका जीवन कठिनाई में है और घर-परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया हैं. इसके अलावा उन्हें जो मानदेय मिल रहा है, वह निर्धारित राशि से काफी कम है और कभी पूरी तरह से समय पर नहीं मिलता. कई बार वेतन चार या पांच हजार रुपये ही मिलता है जबकि उन्हें एकमुश्त मानदेय की आवश्यकता हैं.
कर्मियों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब उन्होंने प्रशासन से उम्मीद जताई है कि शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 नवंबर तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तो 25 नवंबर से सभी मानव दिवस विद्युत कर्मी विद्युत आपूर्ति बंद कर पावर सब स्टेशन (PSS) के सामने धरने पर बैठेंगे. इस दौरान विभाग और अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी. इस अवसर पर कर्मियों के प्रतिनिधि राहुल कुमार, उमेश यादव, जुगेश्वर सिंह, मनीष रोशन, सुनील टोप्पो संजय कुमार, संतोष कुमार, बीरेंद्र कुमार राम समेत कई मानव दिवस कर्मी मौजूद थे.