अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: शारदीय नवरात्र के महासप्तमी पर आज सिमडेगा में सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह से देवी मंडप पंहुच मातारानी की अराधना की.
नवरात्र में महासप्तमी का खास महत्व होता है. आज के दिन पूजा पंडालों में भी नवपत्रिका रूप में देवी मां को प्रवेश कराया जाता है. मां कालरात्रि स्वरूपा देवी का पूजन अखंड सौभाग्य के साथ साथ सुख शांति प्रदान करती है. मान्यता है कि सिर्फ महासप्तमी पर देवी पूजन कर लेने से पुरी नवरात्र के पूजन का फल प्राप्त होता है. सुबह चार बजे से सुहागिन महिलाओं शहर के सलडेगा देवी मंडप पंहुच भगवती की पूजन स्तुति कर अखंड सुहाग की वर मांगी.