न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर के संचालन एवं अन्य मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष कुमार, कोषाध्यक्ष, रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति कृष्ण कन्हैया एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में समिति द्वारा पूर्व की भांति मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर दान पत्र खोले जाने का निर्णय लिया गया. बायोमेट्रिक मशीन एवं बैटरी चलित वाहन खरीदने और इंटरव्यू कर पुजारी की नियुक्ति का निर्णय समिति ने लिया.
सफाई एवं सुरक्षा एजेंसी के अवधि विस्तार पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा पूर्व की भांति अवधि विस्तार का निर्णय लिया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा के मंदिर समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि साफ-सफाई के लिए चयनित एजेंसी अपना कार्य सही तरीके से करें ताकि भक्तों को परेशानी ना हो. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी लगाने और मंदिर के पीछे की ओर नियमित अंतराल पर पुलिस गश्ती करा पर भी समिति में सहमति प्रदान की गई. अन्य एजेंडों पर भी उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.