न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में भाजपा की ओर से शामिल सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में बताया गया कि चुनाव के दिन बूथ के बाहर बूथ एजेंट के टेबल पर कोई झंडा, बैनर-पट्टा, या खाना-पीना का सामान नहीं रहेगा. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह नियम इसी विधानसभा में लागू हुआ है कि मतदान केंद्र के बाहर जो टेबल कुर्सी लगाकर बूथ एजेंट या कार्यकर्ता बैठते हैं वहां पर कोई झंडा ,बैनर,पर्चा, पट्टा आदि नहीं होना चाहिए साथ ही वहां कोई खाने पीने का सामान भी नहीं होना चाहिए ,अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
इस बैठक में बताया गया कि मतदान के दिन सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल होगा और यदि मतदान केंद्र पर कोई ईवीएम दो घंटे से ज्यादा खराब हो गई और उसको दो घंटे के अंदर नहीं बदला गया तो उस मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान होगा .मतदान केंद्र के अंदर ई वी एम में वोट डालते समय फोटो नहीं लेना है ,मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है नहीं तो कानूनी कारवाई की जाएगी.जिस विधान सभा में 15 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे वहां 2 बैलेट यूनिट होंगे और जहां 15 से कम उम्मीदवार होंगे वहां 1 बैलेट यूनिट होगा.राज्य में इस बार सभी बूथों पर 5 बजे तक मतदान नहीं होगा बल्कि कहीं कहीं 4 बजे तक मतदान होगा. बैठक में भाजपा की ओर सुझाव दिया गया कि मतदान केंद्रों के बाहर एजेंटों के टेबल पर झंडा बैनर पट्टा आदि नहीं रखने का नियम को प्रचारित एवं प्रसारित कराया जाय जिसको चुनाव आयोग ने माना और आदेश हुआ कि इसका प्रचार प्रसार होगा.