प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव कदाचार मुक्त कराने को राज्य के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही हैं. जगह जगह बैरियर लगा कर आने जाने वाहनों को काफी सख्ती से जांच पड़ताल किया जा रहा. इसी कड़ी में हजारीबाग जिला के केरेडारी मुख्य चौंक के समीप बैरियर में जांच के दौरान केरेडारी पुलिस प्रशासन के टीम ने पैसे की खेप ले कर जा रहे डब्लूबी 40 एबी 8686 सफारी वाहन से 5.50 लाख रुपया जब्त किया गया हैं. जब्त रुपया को केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया हैं. जब्ती के दौरान एस एस टी सचिन कुमार, एफएसटी दिलीप कुमार दास, एसआई मुकेश कुमार, भोला राम मौजूद थें.
एफएसटी मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार दास ने कहा वाहन जांच के दौरान उक्त वाहन को जांच के लिए रोका गया. वाहन टंडवा से हजारीबाग के ओर जा रही थी. जांच में वाहन के आगे पीछे का डिक्की का जांच किया गया. सहयोगी कर्मियों ने बारीकी से वाहन को जांच किये, जांच के क्रम में ड्राइवर के बगल के सीट के पैदानी के नीचे जांच किया गया तो उक्त राशि को जब्त किया गया. पैसा पैदानी के मिलने से वाहन में सवार को भयभीत हो गए. 5.5 लाख रुपए ले जाने का पेपर नहीं दे पाएं. सही जानकारी नहीं मिलने के कारण पैसा को जब्त कर लिया गया हैं. जब्त राशि को थाना को सुपुर्द कर दिया गया हैं.