अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति और ब्लॉक टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गोमिया बीडीओ महादेव महतो ने की. बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने, इसकी कमियों को दूर करने और विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
बैठक में कुष्ठ रोगियों की खोज, हाथी पांव से बचाव के लिए फाइलेरिया दवा का घर-घर सहित स्कूल में वितरण, कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषित बच्चों की पहचान कर अस्पताल में भर्ती कराने तथा प्रभावित इलाकों को चिन्हित करने पर जोर दिया गया. गर्भवती महिलाओं के पोषण और देखभाल की उचित व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया, ताकि जन्म लेने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार न हों. इसके अलावा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया जिन इलाकों में कुपोषण के शिकार बच्चे हैं.
बैठक में सीओ आफताब आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलराम मुखी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वपन कुमार दास, गोमिया अस्पताल के लेखा प्रबंधक गौतम कुमार, एमटीएस मनोज सोरेन, फैसेलिटी मैनेजर रविकांत पटेल और सुपरवाइजर कंचन कुमारी, गौरीशंकर प्रजापति समेत अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे.