Friday, Jan 10 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
  • हे भगवान! पैदल चल रहे शख्स को हेलमेट न पहनने के आरोप में पुलिस ने कटा चालान, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी!
झारखंड


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

कमिटी तय करेगी गणतंत्र दिवस समारोह की झांकीः मुख्य सचिव
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए. उन्होंने झांकी में मइंया सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा को भी जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झांकियों के चयन के लिए एक कमिटी भी होनी चाहिए, जो उसके थीम और प्रजेंटेशन को फाइनल करे. बैठक में ही तीन सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें कृषि सचिव अबू बक्कर सिद्दिकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी को शामिल किया गया. बैठक में तय हुआ कि समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन कमिटी के अनुमोदन के बाद किया जाएगा.
 
मुख्य सचिव ने उपायुक्त दुमका और रांची को निर्देशित किया कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण ससमय सुनिश्चित करेंगे. वहीं रांची और दुमका में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता इत्यादि की व्यवस्था, समारोह स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, पुरस्कार- सम्मान पत्र का वितरण, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य जिला मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिए गये.
 
मुख्य सचिव ने मोरहाबादी मैदान के पास लगे एलइडी स्क्रीन की क्वालिटी सुधारने का निर्देश दिया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के प्रस्ताव पर झांकी में झारखंड के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी को अनुमोदित किया गया. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झांकी में साइबर सुरक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया. वहीं तय हुआ कि गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसवी, जैप, जिला बल, एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड के प्लाटून के साथ सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भाग लेंगे. इसका रिहर्सल 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया. 
 
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, कृषि सचिव अबू बक्कर सिद्दिकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, परिवहन सचिव कृपानंद झा, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी, आइजी अभियान एबी होमकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
 
 
 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.