न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर खनन विभाग अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अवैध खनन के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग ने आज सुबह 5:30 बजे छापेमारी की. जिसमें अवैध बालू लदी गाड़ी, 15 हाइवा एवं स्टोन चिप्स लदी गाड़ी को जब्त किया है.
बता दें कि तुपुदाना, बेड़ो, दला डली, लालपुर और मेसरा थाना इलाके से 12 हाईवा बालू और दो स्टोन, टर्बो चिप्स विभाग ने जब्त किया गया है. कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सौंप दिया गया हैं. 15 वाहनों और 45 अभियुक्तों पर एफईआर की कार्रवाई की जा रही है.