न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्व, भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने आज वर्चुअल माध्यम से पांचो प्रमंडल के आयुक्तों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बिरुआ ने कहा कि कई तरह के दिशा निर्देश आज की बैठक में दिए गए हैं. जमीन म्यूटेशन को लेकर के जो समस्याएं आ रही हैं इस पर फीडबैक लिया गया है, राइट टू सर्विस एक्ट का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है कि इस पर समीक्षा की गई है. डिजिटल माध्यम से भू लगान जमा कर पाएंगे लोग विभाग बहुत जल्द क्यूआर(QR) कोड जैसी व्यवस्था करने जा रही है जिसके जरिए लोग गूगल पे,फोन पे जैसे प्लेटफार्म से घर बैठे लगान जमा कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में जमीन लीज मामले में भी कई तरह के विवाद हैं. भूमि लीज मामले की कमियों को दूर करते हुए इसे सरलीकरण करने पर भी विभाग का जोर है. भूमि लीज संबंधित कमियों को दूर किया जाए इस पर विभाग ने समीक्षा की है. रिवेन्यू कलेक्शन में तेजी लाने को लेकर फिलहाल कमिश्नरों से रिपोर्ट ली गई है..बहुत जल्दी डिप्टी कमिश्नर से भी रिपोर्ट तलब करेंगे वहीं इसके पहले राज्यों के सीईओ के साथ भी समीक्षा हुई है. वही हरमू नदी को लेकर भी मंत्री दीपक बिरूआ गंभीर नजर आएं. उन्होंने कहा है कि हरमू नदी का अवैध तरीके से जो जमीन एंक्रोचमेंट किया गया है उस पर भी विभाग कार्रवाई करेगा. इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जल्द कार्रवाई हेतु फैसले लिए जाएंगे.