न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और उसके गैंग के सदस्यों पर अब अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा चलेगा. रांची ATS की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार 16 जनवरी को ATS द्वारा दाखिल चार्जशीट के आधार पर आरोप गठित किया है.
श्रीवास्तव गिरोह के सरगना गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, सुनील, पिंटू, सिद्धार्थ कुमार साहू, फिरोज खान, असलम, महमूद उर्फ नेपाली, जहीर अंसारी, अमजद खान, विनोद कुमार पांडेय और चंद्रप्रकाश राणु के खिलाफ IPC की धारा 201, 109, 43, 387, 386 और 120(B) एवं अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) की धारा 20 और 21 के तहत चार्जशीट दाखिल हुई है. चार्जशीट पर दाखिल इन्ही धाराओं के आधार पर आरोप गठित किया गया है. अब इस केस का ट्रायल चलेगा. ATS ने अमन के खिलाफ कांड संख्या 1/2022 दर्ज की है. अपने चार्जशीट में ATS ने बताया है कि अमन श्रीवास्तव गैंग के लोग लेवी व अपराधी रंगदारी के से पैसे जुटाते है. इन्हीं पैसों से वह लोग हथियार खरीदते है और गोलीबारी और आगजनी कर व्यवसायियों व ठेकेदारों में के बीच खौफ जमाते थे और अपना आतंक कायम करते है.
आपको बता दे कि अमन श्रीवास्तव 6 जिलों के पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. उसके ATS ने 16 मई 2024 को मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रखा गया है.