न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ इसी महीने राज्य के सभी सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं. जिसमें जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. दरअसल राज्य में इन दिनों भू माफिया का आतंक है. ऐसे में आम लोग काफी परेशान है. कहीं पर फर्जी तरीके से डिड बनकर जमीन बेच दी जा रही है. तो कहीं अवैध तरीके से जमीन का रजिस्ट्री कर लिया जा रहा है, तो कहीं आम लोग सब कुछ सही होने के बावजूद भी अपनी जमीन का म्यूटेशन नहीं कर पा रहे हैं.
अंचल कार्यालय में ज्यादातर सीओ कार्यालय से नदारत रहते हैं. ऐसे में मंत्री दीपक बिरुआ ने तमाम CO को सख्त निर्देश दिया है. उनका स्पष्ट कहना है कि निर्धारित समय में कार्यालय में अंचल अधिकारियों को उपस्थित होना होगा. क्योंकि अधिकारी जब कार्यालय में रहेंगे ही नहीं तो आम लोगों का काम कैसे होगा. इन्हीं तमाम चीजों को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक इसी महीने प्रोजेक्ट भवन में होगी. दीपक बिरुआ ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ कड़े फैसले भी विभाग की तरफ से लिए जाएंगे जरूरत पड़ी तो समीक्षा के बाद कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.