झारखंडPosted at: अप्रैल 02, 2025 सरहुल के दिन जुड़वा बेटे के पिता बने मंत्री दीपक बिरूवा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मंत्री दीपक बिरूवा पिता बन गए हैं. सरहूल के दिन (1 अप्रैल) को उनकी पत्नी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया हैं. यह दीपक बिरूवा के लिए पहली बार बेटे के पिता बनने का अनुभव है, और उनके पास पहले से एक बड़ी बेटी है. परिवार में दो नए सदस्यों के आगमन से खुशी का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि दीपक बिरूवा झारखंड राज्य सरकार में भू-राजस्व और निबंधन मंत्री के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने चंपाई सोरेन की सरकार में पहली बार मंत्री का पद संभाला था और वे चाईबासा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं.