Wednesday, Jan 15 2025 | Time 06:58 Hrs(IST)
झारखंड


मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारने का दिया निर्देश

झारखंड के सरकारी अस्पताल बनेंगे मल्टी-स्पेशियलिटी सेंटर: डॉ. इरफान अंसारी
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारने का दिया निर्देश

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण आपातकालीन बैठक का आयोजन किया. बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारना था.

 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का आगामी बजट राज्य की जनता को समर्पित होगा. इस बजट में आम जनता, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बहुत सहा है, अब उन्हें उनके अधिकार और सुविधाएँ मिलनी चाहिए.

 

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

 

1. लोकप्रिय और ठोस बजट के लिए सुझाव:

डॉ. इरफान अंसारी ने सभी सांसदों एवं विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों पर आधारित सुझाव दें ताकि बजट को जनहितकारी और प्रभावी बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड में लूट की संस्कृति फैलाई थी, जिसे पूरी तरह समाप्त कर प्रदेश में पारदर्शी शासन स्थापित किया जाएगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.

 

2. 'स्वास्थ्य ही धन है' के सिद्धांत पर कार्य:

डॉ. अंसारी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध राज्य की नींव है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘स्वास्थ्य ही धन है’ के सिद्धांत पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

 

3. ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत:

गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए विशेष योजनाएँ बनाई जाएँगी. हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए जाएँगे. विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि ग्रामीण जनता को समय पर उचित इलाज मिल सके.

 

4. स्थानांतरण नीति में सख्ती:

डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग में तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों का स्थानांतरण अनिवार्य होगा. इससे विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी.

 

5. उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान:

जो भी स्वास्थ्यकर्मी या अधिकारी ईमानदारी और समर्पण से कार्य करेंगे, उन्हें विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इससे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा.

 

6. सरकारी अस्पतालों का होगा आधुनिकीकरण:

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों के रूप में विकसित किया जाएगा. हर जिले में कम से कम एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत आवश्यक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी.

 

7. काम में लापरवाही पर सख्ती:

डॉ. अंसारी ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कोई भी लापरवाही जनता की स्वास्थ्य सेवा में बाधा नहीं बननी चाहिए.

 

आगे मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि उनका सपना झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और मॉडल राज्य बनाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवा केवल इलाज तक सीमित नहीं होगी, बल्कि रोकथाम, जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा पर भी बल दिया जाएगा.

 

✔ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार

✔ हर गांव और शहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

✔ स्वास्थ्य कर्मियों का सशक्तिकरण

✔ भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण

✔ आम जनता की भागीदारी और सुझावों का सम्मान

 

डॉ. अंसारी ने मीडिया से भी अपील की कि राज्य के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए तथ्यपरक और सकारात्मक समाचार जनता तक पहुँचाएँ. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में की गई सकारात्मक आलोचनाओं का स्वागत करेगी और उस पर गंभीरता से कार्य करेगी. अंत में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है. यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि प्रदेश की खुशहाली की दिशा में एक मजबूत कदम है.

 


 

 
अधिक खबरें
मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:22 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार 14 जनवरी को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज भवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच जनजातीय समाज के उत्थान व विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में उनके प्रभावी कार्यान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल ने भी उन्हें नूतन वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के बाद अब रांची से नर्सिंग की छात्रा हुई लापता
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:05 PM

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के लापता होने के बाद राजधानी रांची से एक और युवती लापता हुई है. गोंदा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा अपने छात्रावास के लिए निकली थी. लेकिन वह उसके बाद गायब हो गई है. लापता हुई छात्रा पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, खड़गपुर की निवासी है. रांची के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में यह छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह रांची में छात्रावास में रहती थी.

AJSU नेत्री नीरू शांति भगत ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा पत्र
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 5:27 AM

झारखंड की सियासी बाजार से और बड़ी खबर सामने आई है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेज दिया है. AJSU ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव 2024 में अपना प्रत्याशी बनाया था.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.