बिहारPosted at: अप्रैल 23, 2025 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मंत्री संतोष सिंह का बड़ा बयान, कहा- जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था उसी तरह हो कार्रवाई
रंजन त्रिगुण/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नाम और धर्म पूछ कर 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. जिस पर जवाब देते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये हमला पाकिस्तान की सोची समझी रणनीति के तहत हुआ हैं. वो दिन दूर नहीं है जब पाकिस्तान को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अब वह दिन आ गया है जब हम लोग आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले का बदला लेंगे और यह सरकार बहुत जल्द आतंकियों से बदला लेगी. सभी भारतीय चाहते हैं कि जैसे सर्जिकल स्ट्राइक हुआ वैसे इसका बदला लिया जाए. घर में घुसकर मारा जाए. अभी हम देख रहे थे कि दो आतंकी मारे गए हैं और बहुत जल्द जिस आतंकियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.