बिहारPosted at: अप्रैल 26, 2025 महादलित भूमिहीन परिवारों को जमीन पर दखल दानी, अंचल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी द्वारा नहीं देने पर होगा उग्र आंदोलन
शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज में महादलित परिवार के भुमिहिन परिवारों ने अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने पर इन परिवारों को भुमि नहीं मिलने पर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार के आवास पर पहुंचकर अंचलाधिकारी के द्वारा भुमि दिलाने की मांग किया गया/इस दौरान भूमिहीन परिवारों ने बताया कि आठ से बारह साल से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अंचल द्वारा जमीन दिया गया है अंचल द्वारा रशिद भी दिया गया है लेकिन उन जमीन पर हम लोगों को नहीं बसाने पर रेलवे किनारे जीवन वसर कर रहे हैं,जो जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार के पास पहुंचकर अंचल के द्वारा भुमि दिलाने की मांग किया है/वहीं जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा लगातार अंचल पदाधिकारी पास जाकर महादलित भुमिहिन परिवारों को जमीन पर दखल दानी दिलाने मांग किया जा रहा है जल्द अगर अंचल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी द्वारा महादलित भूमिहीन परिवारों को जमीन पर दखल दानी नहीं दिलाने उग्र आंदोलन किया जाएगा.