न्यूज़11 भारत
चतरा /डेस्क: आज चतरा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत क्लब द्वारा आयोजित शहीद विनय भारती फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री सत्यानन्द भोगता ने शहीद विनय भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष बबलू कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया. मंत्री ने विजेता और उपविजेता को शील्ड और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद भोगता, प्रदेश महासचिव रश्मि प्रकाश, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मो. हारून रशीद, पंकज दूबे, राजद नेता भीम सिंह, बिनोद सिंह, दिनेश दांगी, योगेंद्र यादव, जमाल साहब, अध्यक्ष बबलू गुप्ता, काली यादव, विकास केशरी, सूरज कुमार एवं कई अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे.