Thursday, Oct 24 2024 | Time 02:21 Hrs(IST)
झारखंड


विधायक अंबा प्रसाद ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास कार्यों ने बदली क्षेत्र की तस्वीर

विधायक अंबा प्रसाद ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास कार्यों ने बदली क्षेत्र की तस्वीर

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनके क्षेत्र की तस्वीर विकास कार्यों से बदल गई है. उन्होंने सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई विद्यालयों को अपग्रेड कराया, हरली में डिग्री कॉलेज और केरेडारी में स्टेडियम की नींव रखी. इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी से पांच लाख मुआवजा बढ़वाने, विस्थापन आयोग के गठन के लिए लगातार प्रयास, पतरातू में रेलवे ओवरब्रिज के लिए कैबिनेट से पास कराने और बिजली समस्या के समाधान के लिए पावर ग्रिड की स्थापना की बात भी की. 
 
अंबा प्रसाद ने बताया कि बुढ़वा महादेव को पर्यटक स्थल बनाने का काम किया गया है और हर पंचायत में 15 चापानल लगवाए गए हैं. कोरोना काल में उन्होंने अपने खर्च पर बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड का कोरोना सेंटर बनाया. उन्होंने कहा कि वे गली-गली में सड़कों का निर्माण कराएंगे ताकि लोगों को धूल-मिट्टी की परेशानी न हो. उन्होंने बड़कागांव और पतरातू को अनुमंडल बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की है और बड़का गांव में जाम की समस्या के समाधान के लिए बाईपास सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. 
 
प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, वे अवश्य पूरे होंगे. विस्थापन और कट ऑफ डेट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद की पहल से केंद्र के मामलों का समाधान हो सकता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल आर्केस्ट्रा का उद्घाटन करते हैं और कोरोनाकाल में भी नजर नहीं आए. अंबा प्रसाद ने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं, जबकि वर्तमान उम्मीदवार का परिवार विपत्ति के समय किसी को नहीं जानता. उन्होंने जनता से अपील की कि वे गुमराह न हों और कहा कि यदि उन्हें फिर से मौका मिला, तो वह बड़कागांव को विकास के मामले में अव्वल बनाएंगी.
अधिक खबरें
धनवार से निजामुद्दीन अंसारी को झामुमो ने बनाया प्रत्याशी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 10:40 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जारी पहली लिस्ट में धनवार विधानसभा के पुर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी को एक बार फिर टिकट दिया है. पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में पुर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी को टिकट मिलने के बाद राजधनवार पहुंचे पुर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के राजधनवार के गांधी चौक तथा खोरीमहुआ चौक पहुंचने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. इसके पश्चात कार्यकर्ता जुलूस के रूप में निजामुद्दीन अंसारी को लेकर घोडथम्भा की ओर निकले जहां मुख्य चौराहों पर कार्यकर्ता ने उनका माला और साफा पहनाकर उन्हे शुभकामनाएं दी.

जेएलकेएम के प्रत्याशी उदय मेहता ने हजारीबाग सदर से दाखिल किया नामांकन
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 10:35 PM

हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी उदय मेहता ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बुधवार को, सैकड़ों समर्थकों के साथ छड़वा मैदान से बाइक रैली निकालते हुए, वे समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने धूमधाम से नामांकन फॉर्म भरा.

Breaking: JMM ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बिशुनपुर से चमरा लिण्डा को टिकट
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 10:21 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने बिशुनपुर से चमरा लिण्डा को टिकट दिया है.

विधायक अंबा प्रसाद ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास कार्यों ने बदली क्षेत्र की तस्वीर
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 10:14 PM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनके क्षेत्र की तस्वीर विकास कार्यों से बदल गई है. उन्होंने सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई विद्यालयों को अपग्रेड कराया, हरली में डिग्री कॉलेज और केरेडारी में स्टेडियम की नींव रखी. इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी से पांच लाख मुआवजा बढ़वाने, विस्थापन आयोग के गठन के लिए लगातार प्रयास, पतरातू में रेलवे ओवरब्रिज के लिए कैबिनेट से पास कराने और बिजली समस्या के समाधान के लिए पावर ग्रिड की स्थापना की बात भी की.

24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे‌ कई BJP प्रत्याशी, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 9:26 AM

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 24 अक्टूबर को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे‌. इस अवसर पर कई राष्ट्रीय नेता और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.