Friday, Mar 14 2025 | Time 02:46 Hrs(IST)
झारखंड


धनबाद की राजनीति में सरयू राय ने मारी एंट्री, कांग्रेस ने समर्थन से किया इनकार

धनबाद की राजनीति में सरयू राय ने मारी एंट्री, कांग्रेस ने समर्थन से किया इनकार
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः धनबाद लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर लंबे समय से बीजेपी जीत हासिल करती आई है. अब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने इस सीट के लिए झारखंड विधानसभा में बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उनके खिलाफ अब धनबाद लोस के चुनावी दंगल में जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एंट्री कर ली है. माना जा रही है कि धनबाद से उनके चुनावी दंगल में उतरने से बीजेपी का खेल और समीकरण बिगड़ सकता है. वहीं धनबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए सरयू राय ने कांग्रेस से समर्थन की मांगा था ताकि इस सीट से चुनाव लड़कर वे बीजेपी का करारा हार दिला सकें. लेकिन कांग्रेस ने उन्हे समर्थन देने से इनकार कर दिया है. 

 

आपको बता दें, बिहार में चारा घोटाला के 'व्हिसल ब्लोअर' और झारखंड में अपने ही कैबिनेट के मुखिया के विरूद्ध चुनावी मैदान में उतरकर उन्होंने जीत दर्ज करते हुए पहले ही अपना दमखम साबित कर लिया हैं. और अब वे धनबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनावी मैदान में एंट्री कर चुके है. हालांकि इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से समर्थन मांगा है. 

 

सरयू राय मैदान में आते हैं तो उनका स्वागत- ढुल्लू महतो

इधर, इस संबंध में बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर सरयू राय मैदान में आते हैं तो उनका स्वागत है. 

 


 

उनकी विचारधारा हमारी विचारधारा से अलग- बन्ना गुप्ता

वहीं सरयू राय द्वारा द्वारा धनबाद सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने और कांग्रेस से समर्थन की मांग पर झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है सरयू राय लाइबिलिटी है एसेट नहीं, उनको कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी. सरयू राय कहते थे कि उनकी नाराजगी एक व्यक्ति से है पार्टी से नहीं. आरएसएस और बीजेपी की पैरवी करने वाले सरयू राय को कांग्रेस कैसे साथ दे सकती है. उनकी विचारधारा हमारी विचारधारा से अलग है. 

 

सरयू राय को चिंता करने की जरूरत नहीं, उस सीट के लिए कांग्रेस- राजेश ठाकुर

वहीं सरयू राय द्वारा कांग्रेस से समर्थन की मांग पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मैं भी उसी क्षेत्र से आता हूं. सरयू राय कोई माहौल बना रहे हैं वैसा नहीं है यहां सरकार है प्रशासन है सरयू राय को चिंता करने की जरूरत नहीं है उस सीट के लिए कांग्रेस है. 
अधिक खबरें
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:45 PM

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है.

होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ हटिया ने जब्त किया शराब
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:14 PM

रांची रेल मंडल में होली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच जारी है. उसकी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग से कुल 38 बोतल व्हिस्की बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कुल कीमत 12,500 रुपया है. सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया जाएगा.

हरियाणा से नेशनल जीतकर रांची पहुंची झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:06 PM

झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने हॉकी में एकबार फिर अपना झंडा बुलंद किया है. इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में विगत चैंपियन हॉकी हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम पर किया.

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 4 आरोपियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:01 AM

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला का तस्कर के द्वारा पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख की अफीम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई-बहन हैं. इनके साथ अजय मुर्मू और अनिल मरांडी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डम्प को किया गया ध्वस्त
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:54 AM

13 मार्च को टोन्टो थानान्तर्गत जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 01 (एक) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही मौके से बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.