न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: विधायक सुरेश कुमार बैठा ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी को अनुशंसा पत्र भेजा. झामुमो नेता शमीम बड़ेहार के द्वारा शनिवार 5 बजे पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी दि गयी की कांके विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों के तालाबों का गहरीकरण एवं सुंदरीकरण करने का अनुशंसा किया है. जिसमें प्रखंड बुढ़मू के बाड़े मंदिर तालाब, महली पारा रक्सी पोखर तालाब, सारले का महुआ खुरहा अंजुमन तालाब, महुआ कब्रिस्तान तालाब, उमेंडंडा का गुड्डी तालाब, सिद्रौल खेरवा गढा तालाब, कंडेर तालाब, सोसाई तालाब, गुरुगाई तालाब, केशर बांध तालाब, कांके प्रखंड अंतर्गत छुट्टू के डूबघाट तालाब, गारु के दरहा कोचा तालाब, पीरो टोला स्कूल मोहल्ला के जादवा तालाब, खेल गांव खटगा के गोप तालाब, कदमा के यात्रा मैदान तालाब, खेलगांव खटगा के बांध टोली बांध का सुंदरीकरण, के मंजिल टोला के महुआ तालाब सुकुरहुटों के पुरनी तालाब, कटम कुली के बड़ा तालाब, गुलाटी तोबा तालाब, हैडक्वार्टी के बड़ा तालाब, एकंबा के पिपरा गधा तालाब, चारी हुजूर के तालाब, गोंडा पोखर का कुछ तालाब तथा खलारी प्रखंड अंतर्गत खिलाड़ी कोऑपरेटिव तालाब और मांग में राजकिशोर सिंह के घर के पास का तालाब शामिल है.