Friday, Apr 25 2025 | Time 09:35 Hrs(IST)
  • आज होगी मंत्री सुदिव्य कुमार की PC, मिलेंगे कई मुद्दों पर अहम अपडेट
  • खगड़िया: स्मार्टवर्ड फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
  • बिहार मे एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था हुई शर्मशार, मुंगेर में शिक्षक ने बच्चों से धुलवाई कार, वीडियो हुआ वायरल
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का कहर! उमस से हाल-बेहाल, जल्द मिल सकती है राहत
  • रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध तेज, पुलिस से टकराव
झारखंड


चान्हो के सिलागाई में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

चान्हो के सिलागाई में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अमर शहीद वीर बुधु भगत की जन्म स्थली चान्हो के सिलागाई में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता के द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान मेला में पांच जिलों के किसान शामिल हुए. किसान मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की. किसान मेला में लगे 50 से ज्यादा स्टॉल का निरीक्षण करते हुए किसानों से उनके उत्पाद की जानकारी ली. इससे पहले अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर मंत्री सहित दूसरे अतिथियों ने माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर विभाग के द्वारा किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. 

 

किसान मेला सह प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली, तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें शिक्षा मंत्री बनना चाहिए था, तो कुछ ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनना चाहिए था. लेकिन मैं जानती हूं मांडर कृषि बहुल क्षेत्र है इसके विकास का ये बेहतर अवसर और विभाग है. इस विभाग से क्षेत्र और राज्य की जनता का ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सकती हूं. किसानों से सीधा संपर्क कर, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगी. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि गुमला, लोहरदगा, खूंटी के किसान बेहतर काम कर रहे है. यहां की दीदियां बहुत मेहनती है लेकिन मांडर पीछे है. विभाग के अधिकारी मांडर को रांची और शहर का हिस्सा मान कर योजना नहीं बनाते है. किसानों को आपस में संवाद करना जरूरी है. तब जान पाएंगे कि गुमला क्या कर रहा है. लोहरदगा क्या कर रहा, खूंटी के किसानों ने नया क्या किया. 

 


 

आज रोजगार और पैसे के अभाव में किसान अपनी जमीन बेच रहे है. कही कारखाना खुल रहा है, तो कही अपार्टमेंट बन रहे है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कम कपड़ा, छोटा मकान में आप और हम रह सकते है, पर बगैर भोजन के नहीं रह सकते है. उन्होंने ग्रामीण किसानों से मेधा डेयरी से जुड़ने और आज ही दुधारू गाय खरीदने की अपील की. मंत्री ने बताया कि दूध को मेधा डेयरी में दे कर 12 दिन में 5 रुपया अतिरिक्त का लाभ आसानी से ले सकते है . मांडर के कैम्बो की एक महिला महीने का डेढ़ से दो लाख रुपए दूध बेच कर कमा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का 2500 रुपए को लाख में बदलने की योजना बनाने का काम महिलाएं करे. गुमला में महिलाएं अंडा का बेहतर काम कर रही है. किसान को गरीब बताया जाता है. किसान गरीब नहीं अन्नदाता है. गिरिडीह में मछली पालन कर समिति के लोग 40 लाख रुपया तक कमा रहे है. विभाग ने ये निर्णय लिया है कि पंचायत का तालाब पहले पंचायत में बंदोबस्त होगा. कृषि मित्र, मत्स्य मित्र, कृषि पदाधिकारी के बगैर विभाग अपाहिज है. VLW सिर्फ कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का काम करें. सभी 5 प्रमंडल में किसान मेला लगेगा. 

 

इस मौके पर राज्य समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा कि पहली बार चान्हो में प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन हुआ है. किसान मेला का लाभ कैसे मिले इस जोर देने की जरूरत है. सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक नहीं पहुंचा पाता है. इस मेले में आपको 90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलने वाली योजना है. विभाग की योजना से जुड़ कर पलायन को रोका जा सकता है. विभाग से जुड़ कर स्वरोजगार कर सकते है. बंधु तिर्की ने कहा कि समिति बना कर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करना होगा. कांके विधायक सुरेश बैठा ने अपने क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि मंत्री से दो कोल्ड स्टोरेज की मांग रखी. किसान मेला में मंच से  चान्हो की महिला सहायता समूह को 7 करोड़ 16 लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कृषक मित्र का पुरस्कार मनोज कुमार, सर्वेश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार गांसू महतो, सर्वश्रेष्ठ महिला किसान लखिया देवी किसान क्रेडिट कार्ड राजेश मुंडा, रोहित शिखर, विनय तिग्गा को दिया गया. मंच से इस मौके पर परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जोड़ा बैल का वितरण, पांच गाय की योजना, बत्तख वितरण, बकरा विकास योजना, दुग्ध उत्पाद समिति को प्रमाण पत्र वितरण दिया गया. अतिथियों ने मंच से तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया. जिसमें  किसानों की सफलता की कहानी , फलों के बाग का प्रबंधन , फसल की जानकारी पुस्तक शामिल है.

 


 

 
अधिक खबरें
आज होगी मंत्री सुदिव्य कुमार की PC, मिलेंगे कई मुद्दों पर अहम अपडेट
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 AM

25 अप्रैल यानी आज मंत्री सुदिव्य कुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ये पीसी सुबह 11 बजे मंत्री कार्यालय कक्ष, ग्राउंड फ्लोर, नेपाल हाउस रांची में होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर अहम अपडेट दिए जा सकते हैं.

रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध तेज, पुलिस से टकराव
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:43 AM

रांची के सीरमटोली फ्लाईओवर रैम्प निर्माण को लेकर गुरुवार देर रात शहर का माहौल गरमा गया. जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, आदिवासी समाज के युवाओं और युवतियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का कहर! उमस से हाल-बेहाल, जल्द मिल सकती है राहत
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:18 AM

झारखंड इन दिनों तप रहा हैं. भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. यानी सभी झारखंडवासियों को पसीना बहाना ही पड़ेगा. बीते 24 घंटों में झारखंड में सबसे ज्यादा तापमान (43.1 डिग्री सेल्सियस) जमशेदपुर में दर्ज किया गया. वहीं डाल्टनगंज 43 डिग्री, चाईबासा 42.9 डिग्री, बोकारो 42.1 डिग्री और राजधानी रांची 38.4 डिग्री परा रहा.

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद ने फिर पकड़ा तूल, आदिवासी समाज के लोगों का हुआ जुटाव, पुलिस बल भी तैनात
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:33 PM

रांची में एक बार फिर से सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद ने तूल पकड़ लिया है. आदिवासी समाज के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जुट गए है. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ ED की कार्रवाई
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:11 PM

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और अन्य के विरुद्ध दर्ज मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. मामले में 71.92 लाख रुपये मूल्य की अचल और चल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क किया है. यह मामला खादी ग्रामोद्योग के 3.28 करोड़ रुपये को अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने से जुड़ा है. जांच में बात सामने आई कि इसी राशि से सुनील कुमार उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदी गई और इसके साथ ही पैसों का लेन देन भी किया गया है. जब्त की गई संपत्तियों में शाहिल, अमन कुमार तथा प्रिया के खातों में 14.08 लाख रुपये के बैंक बैलेंस तथा रांची के ओरमांझी में स्थित 57.84 लाख रुपये के दो भूखंड शामिल हैं. जिनमें से एक सुनील कुमार तथा दूसरा सुनीता देवी के नाम पर पंजीकृत है.