न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल ऑनलाइन ठगी मानों सबसे आसान काम हो गया हैं. आए दिन कहीं न कहीं से ऐसे ठगी के कई खबरे सामने आती रहती हैं. ऐसे में एक और मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को रेंटल कैब बुकिंग के दौरान 4.1 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा हैं. यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति हैं. इस व्यक्ति ने कर्नाटक में Google Search पर रेंटल कैब ढूंढते समय एक वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स डाली, जिसके बाद उन्हें एक फोन कॉल आया. कॉलर ने अपना नाम रोहित बताया और कैब बुकिंग की पुष्टि करने के लिए 150 रुपये का अग्रिम भुगतान मांगा.
कई बार की कोशिश आखिर में आया मैसेज
इस शख्स ने कई बार अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की कोशिश की लेकिन ट्रांजैक्शन सफल नहीं हो पाया. हालांकि, कुछ ही देर बाद उनके खाते से कुल 4.1 लाख रुपये निकल गए है, इसका मैसेज उनके पास आया. जिसने उसके होश उड़ा दिए क्योंकि उन्होंने न तो कोई OTP दिया गया था और न ही कोई बड़ी राशि ट्रांसफर करने की कोशिश की गई थी. पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.