शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है. इस वारदात में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. दरअसल पीरपैंती से तेयोर जाने वाली सड़क पर सिंघिया नाला के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों को रोका और उनके साथ मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिए. पीड़ितों की पहचान विष्णु कुमार और संतोष कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो अपने घर लौट रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल संख्या JH18G 1839 थी.
पीड़ितों ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की. अगले ही दिन यानी 28 अप्रैल को थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.