बिहारPosted at: अप्रैल 29, 2025 खगड़िया सदर के अंचलाधिकारी को किया गया निलंबित
न्युज 11 भारत
खगड़िया/डेस्क: खगड़िया सदर के अंचलाधिकारी का निलंबन होने की खबर सामने आई है राजस्व व भुमि सुधार विभाग ने सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल को निलंबन का आदेश जारी किया है जिलाधिकारी ने निलंबन को लेकर पत्रांक -344 के जरिए अनुशंसा की थी. बता दें कि CO पर भूमि दाखिल खारिज अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे.