झारखंडPosted at: फरवरी 03, 2022 यूरेनियम माइनिंग के दुष्प्रभाव पर सांसद दीपक प्रकाश ने पूछे सवाल
न्यूज11 भारत
रांची: भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्यसभा में पश्चिम सिंहभूम के जादुगोड़ा में यूरेनियम माइनिंग के दुष्प्रभाव पर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि यूरेनियम रेडिएशन के प्रभाव से बच्चे मानसिक और शारीरिक विकलांग जन्म ले रहे हैं. जन्म से पहले ही महिलाओं का गर्भपात हो रहा है. उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा में रेडिएशन का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पिछले 15 वर्षों में 200 अपंग बच्चों ने जन्म लिया. इस क्षेत्र में लगभग 20 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एक बार और 10 प्रतिशत महिलाओं का औसत 4-5 बार गर्भपात हो जाता है. 30 प्रतिशत बच्चों की जान कोख में ही चली जाती है. उन्होंने कहा कि जन्म लेने वाले बच्चे भी शारीरिक और मानसिक विकलांग होते हैं. प्रकाश ने कहा कि यह सब रेडिएशन के कारण हो रहे पानी प्रदूषित हो रहा है. इसके रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने सदन में सरकार से इस संदर्भ में अबतक किये गए प्रयासों की जानकारी भी मांगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह, 2016 में हुई अनियमितता की एसीबी करेगी जांच