झारखंडPosted at: फरवरी 11, 2025 सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया झारखंड में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का मामला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने आज लोकसभा सत्र के दौरान झारखंड में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का मामला लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन रामगढ़ के सोसोकला गांव में विशेष समुदाय के द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया. जिसमें एक नाबालिक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं प्रशासन के द्वारा उल्टा हिंदुओं पर दंगा भड़काने को लेकर काउंटर केस कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक घटना वर्ष 2022 में रूपेश पांडे के साथ भी हुई. रूपेश को विशेष समुदाय के द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं बड़कागांव विधानसभा के महूदी गांव में वर्षों से एक सड़क पर विशेष समुदाय के द्वारा किसी भी प्रकार का हिंदू जुलूस जाने नहीं दिया जाता है. उन्होंने मांग किया कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले में और इस तरह की कई घटना जो झारखंड में हर हिन्दू पर्व के दौरान होती है उस पर रोक लगाने और कठोर कार्रवाई करने हेतु हस्तक्षेप करें.