न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- आईपीएल के इस सीजन में सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है, सीएसके के कैप्टेन ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब बाकी के मैच में धौनी कप्तानी करने वाले हैं. आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रही सीएसके को अब एक बड़ा झटका लगा है, ऋतुराज कोहनी में लगे चोट के चलते बाकी के मैच से बाहर हो गए हैं.
इसकी सूचना सीएसके के कोच स्टीफन प्लेमिंग ने दी हैस कोच ने कहा है कि रिप्लेसमेंट की अगर बात है तो हमारे टीम में बहुत कम विकल्प है. टीम अबी तक इसपर फैसला नही ली है. धोनी टीन की कप्तान संभालने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
बताते चलें कि धोनी आखिरी आईपीएल 2023 में सीएसके का नेतृत्व किया था. धोनी ने अपने नेतृत्व में चेन्नई को 5 बार चेंपियन बनायाहै. वहीं गायकवाड़ के कप्तानी में सीएसके पिछले साल 5वीं स्थान में रहे थे.
बताते चले कि ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान के मैच में गेंदबाज तुषार पांडे की एक गेंद कोहनी में जा लगी थी. अगले दो और मैच खेलने के बाद स्कीन में अब फ्रेक्चर की पुष्टि हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा,जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख राशिद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज,