झारखंडPosted at: अप्रैल 18, 2025 मनोहरपुर प्रखंड के बांध टोली में जंगली दंतैला हाथी का आतंक! घर को किया ध्वस्त
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा वन क्षेत्र के गिंडुग उप परिसर के अंतर्गत बांधटोली में जंगली दंतैला हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अभिषेक प्रधान ने हाथी द्बारा ध्वस्त किया गया. घर को मुआयना किया और मुआवजा का फॉर्म भरवाया. घर के मालिक मीना देवी ने बताया की शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 2 बजे एक दंतैला हाथी ने कच्चा मकान से बना रसोईघर को दांत से मारकर ध्वस्त कर दिया. साथ ही रसोई घर में रखे घरेलू बर्तन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वही मीना देवी ने बताया की दूसरे घर में दुबके हुए थे. शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम आकर मुआवजा का फॉर्म भरवाया.