Friday, Apr 11 2025 | Time 07:09 Hrs(IST)
खेल


IPL 2024: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी

IPL 2024: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है. दरअसल, CSK ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी कप्तानी छोड़ दी है. इसके साथ ही अब धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को नए कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई.

 


 

धोनी ने चेन्नई को 5वीं बार जिताया आईपीएल

बता दें, पिछले ही सीजन चेन्नई को एमएस धोनी ने पांचवीं बार IPL में जीत दिलाई थी और अब उन्होंने टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. बात करें आईपीएल में धोनी के कैप्टेंसी रिकॉर्ड की तो उन्होंने 5वीं बार आईपीएल जिताया था इसके साथ ही पांच बर फाइनल में भी धोनी ने CSK को जीत हासिल करवाई थी. महेंद्र सिंह धोनी अकेले ऐसे कप्तान है जिन्होंने 10 IPL फाइनल मैच खेले हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी इसके अलावे धोनी ने साल 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.  

 

बतौर कप्तानी धोनी ने जड़े 4660 रन 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में अबतक 226 मैच खेले हैं. और उनकी कप्तानी में टीम ने 133 मैचों में जीत हासिल की जबकि 91 मैच में हार मिली. धोनी की कप्तानी में टीम की जीत प्रतिशत 59.38 रहा. चेन्नई में बतौर कप्तानी धोनी ने 4660 रन जड़े हैं. इसके साथ ही कप्तान रहते हुए उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले. चेन्नई में कप्तान रहते हुए धोनी ने 218 छक्के और 320 चौके लगाए भी लगाए हैं. 
अधिक खबरें
IPL 2025: Mumbai Indians का हिस्सा बनें जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ करेंगे कमबैक !
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 7:57 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है. टीम ने चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को अगला मुकाबला 7 अप्रैल (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है.

बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 3:19 AM

आईपीएल 2025 में धौनी काफी चर्चित नजर आ रहे हैं. उनके सारे पुराने इंटरनेशनल खेलने वाले साथी माही के 8-9 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आने को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरु कर चुके हैं. पांच बार आइपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी का बैटिंग आर्डर में नीचे आने से सवाल खड़ा होने लगा है.

औने-पौने दाम मे बेच रहा था जमीन, जीजा को चलती ट्रेन में 5 लाख की सुपारी देकर जान से मरवाया
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 8:12 PM

बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजे की सुपाड़ी देकर उसकी हत्या करवा दी. हैरानी इस बात की है कि इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है. बहन के ही कहने पर आरोपी ने ट्रेन में मरवा दिया था. बता दें कि कियुल स्टेशन के पास गया हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने के बाद इस केस को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

IPL 2025, MS Dhoni: धौनी के प्रति इतनी दीवानगी अच्छी नहीं.. रायडू का बयान वायरल
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:48 PM

आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन धौनी को लेकर काफी उत्साहित है. 43 साल के धौनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. लेकिन वहीं आईपीएल के लगातार पार्ट रहे हैं. माही हमेसा से नीचले ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और मुश्किल से 10 से 15 गेंदे खेल पाते हैं. अब सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

IPL डेब्यू में ऑटो चालक के बेटे ने मचाया गदर, CSK के 3 धुरंधर को बनाया शिकार, MSD ने भी थपथपाई पीठ
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 3:42 AM

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सभी टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में एक नायब हीरा सामने आया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ दी है. डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटके. मैच के बाद थाला महेंद्र सिंह धोनी ने भी विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई.