न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन धौनी को लेकर काफी उत्साहित है. 43 साल के धौनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. लेकिन वहीं आईपीएल के लगातार पार्ट रहे हैं. माही हमेसा से नीचले ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और मुश्किल से 10 से 15 गेंदे खेल पाते हैं. अब सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.
अँबाती रायडू ने कहा हा कि धौन के प्रति चेन्नई के फैंस का अपार समर्थन धीरे धीरे हानिकारक जूनून में तब्दील हो गया है जो कि अन्य बल्लबाजों के लिए काफी नुकसानदेह है. खेल के दैरान दर्शक केवल अपने थाला को ही बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. रायडू ने ये भी कहा कि दर्शक पहले धौनी को सपोर्ट करते हैं फिर जाकर चेन्नई को सपोर्ट करते हैं. ऐसे में टीम केवल एक खिलाड़ी के इर्द गिर्द ही घुमती है.
रायडू ने कहा है कि धौनी ने जो कुछ बी चेन्नई के लिए किया है इसका अपार समर्थन आप धौनी के प्रति खेल के मैदान में देख सकते हैं.
अंबाती ने कहा है कि कोई दूसरा खिलाड़ी को दर्शकों का समर्थन नहीं मिल पाया है, उन्होने कहा है कि चेन्नई ने कोई दूसरा खिलाड़ी अभी तक तैयारी नहीं किया जिसमें दर्शकों का समर्थन मिल सके. धौनी के इर्द गिर्द ही दर्शक की निगाह घुमती रहती है. कहा जा रहा है कि इससे टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है.
रायडू के रन
39 साल के रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 47.05 के औसत से कुल 1,694 रन बनाए हैं. जिसमें सर्वाधिक रन 124 है. 3 शतक व 10 अर्धशतक शामिल है.