मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा मुख्य बाजार में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मतदान को सत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया लोगों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया गया. इसमें मतदाता प्रतिज्ञा प्रस्ताव पारित किए गए लोगों को प्रतिज्ञा लिया कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए. निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड समन्वयक भुवनेश्वर मुर्मू, अनीता मरांडी, सुनील कुमार, मोहन राणा, दाऊद अंसारी कुमारी, अनुराधा वर्मा, सुनीता देवी, सुषमा स्वराज, अनुराधा देवी, रीता देवी, भुखन दास, भुखन वर्मा, शनिचर साव, राजकिशोर साव, पुराण पंडित, सतीश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष लोग मौजूद थे.