न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: शहर की तरक्की की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुंगेर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 355.52 करोड़ रूपए का बजट पारित कर दिया हैं. यह ऐतिहासिक बजट सोमवार को टाउन हॉल में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ.
बजट में अनुमानित आय 355.57 करोड़ रूपए बजट बताई गई है, वहीं खर्च का प्रावधान 355.52 करोड़ रूपए रखा गया हैं. यानी कुल 5.4 लाख रूपए का मुनाफा दर्शाते हुए संतुलित बजट पेश किया गया हैं.बोर्ड की बैठक का संचालन करते हुए वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने सभी पार्षदों को विभिन्न विकास मद् में खर्च के लिए किए गए प्रावधान को पढ़कर सुनाया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से बजट को पारित कर दिया गया.बजट में बैंक शौचालय डीलक्स शौचालय के अलावा विभिन्न पार्क का जीर्णोद्धार, बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने फुटपाथ की दुकानदार के लिए वेंडिंग जोन बनाने सहित अन्य प्रावधान किए गए हैं. बजट की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस बजट में महिलाओं के लिए पिंक बस चलाने को लेकर बजट का प्रावधान लाया गया हैं.
महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार बजट को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया हैं. जिसे स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा. विभाग की स्वीकृति के पश्चात बजट के अनुरूप शहर के विकास पर राशि खर्च की जाएगी.