न्यूज 11 भारत
मुंगेर/डेस्क: मुंगेर में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगापार टीकारामपुर मखना अगरसिया बहियार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का पर्दाफास कर तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया है. जबकि हथियार बनवाने वाला ठेकेदार व तीन अन्य कारीगर दियारा में पास के जंगल का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि ठेका पर वहां पिस्टल बनाया जा रह था और प्रति पिस्टल तीन हजार की राशि का भुगतान किया जाता था. 20 पिस्टल बनाने का ऑडर मिला था.
पुलिस ने मौके पर से मिर्जापुर बरदह निवासी मो.नौसाद उर्फ भोकचू, मो. शमशाद और मो. शजमूल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में बताया कि वे लोग हथियार कारीगर है. वह ठेकेदार के लिए हथियार बनाने का काम करता है. उसके ग्रुप में एक दर्जन हथियार कारीगर है. जितना हथियार बनाने का ठेका मिलता है उस हिसाब से कारीगर को लगाया जाता है. जिस ठेकेदार के लिए हथियार बना रहा था उसने 20 हथियार बनाने का ठेका दिया था. ठेकेदार से प्रति हथियार के लिए तीन हजार रूपया में सौदा तय किया था. हमलोग छह कारीगर मिलकर हथियार को तैयार कर रहे थे. आर्डर के हिसाब से 20 हथियार में 7 हथियार तैयार हो चुका था. सिर्फ फिनिसिंग टच देना था. लेकिन तभी पुलिस ने रेड कर डाला.
इस मामले में मुंगेर एसपी ने किला परिसर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां पर ठेकेदार भी था. लेकिन वह पास के जंगलो का सहारा लेकर फरार हो गया. जबकि तीन कारीगर भी पास के जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार करीगरों ने ठेकेदार और फरार होने वाले कारीगरों का नाम व पता पुलिस को बताया. सभी मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने कुल पांच मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जो समान पकड़ा गया है उसमें 7 अर्धनिर्मित पिस्टल है. जो फिनिसिंग स्टेज में था. जबकि 2 मैगजीन बन चुका था और 14 मैगजीन अर्धनिर्मित है. पुलिस ने 5 बेस मशीन, 2 हैंड ड्रील मशीन, 5 पिस्टल का स्लाईडर, 2 अर्धनिर्मित बैरल, हैंड डाय, मैगजीन फर्मा, साइकिल का फ्रॉक, 3 मोबाइल सहित हथियार बनाने के अन्य छोटे-बड़े औजार शामिल है.