न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पति पत्नी के बीच की हैरान कर देने वाली खबर इनदिनों पूरे देश में काफी वायरल है. अमित कुमार नाम के एक वयक्ति ने अपने सीएम से गुहार लगाया है कि उन्हे बचा लिया जाए वरना मेरठ जैसा कांड उसके साथ घट सकता है. लड़के का आरोप है कि उनकी पत्नी के कई ब्वायफ्रेंड है औऱ वो लिव इन में रहती है, पुलिस तो शिकायत करने के बाद सीएम के पोस्टर के नीचे बैठ कर गुहार लगा रही है.
मेरठ वाला कांड होने के बाद ग्वालियर में एक पति को अपने पत्नी का डर सता रहा है. वयक्ति के पत्नी कई लड़को के साथ लिव इन में है जब इसका विरोध किया गया तो ब्वायफ्रेड के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.
ग्वालियर के सैयद इलाके में रहने वाला अमित का कहना है कि अभी उनकी पत्नी राहुल बाथम नाम के एक शख्स के साथ रह रही है. और उनके छोटे बेटे को भी ले गई है. अमित का आरोप है कि ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर उनकी पत्नी ने उनके छोटे बेटे की हत्या करवा दी है.
अमित का कहना है कि उसने पुलिस से कई बार शिकायत भी की पर किसी ने नहीं सुनी अंत में ग्वालियर के एक चौराहे पर सीएम मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया. उसका कहना है कि कहीं उसके साथ मेरठ जैसा कांड न हो जाए. इसके कारण उसने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.