न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुग्राम के सेक्टर- 47 से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सोशल मीडिया स्टार और पूर्व रेडियो जॉकी आरजे सिमरन का शव उनके फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिला हैं. 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली इस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने फ्रीलांसिंग के जरिए एक खास पहचान बने थी.
क्या है घटना का पूरा मामला?
पुलिस ने मुताबिक, उनको इस मामले की सूचना सिमरन के दोस्त ने ही दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं. सिमरन जम्मू की रहने वाली थी और गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी. कुछ समय पहले तक वह रेडियो जॉकी थी और बाद में सोशल मीडिया का रुख किया. उनके क्रिएटिव वीडियो ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया था.
परिवार ने क्या कहा?
सिमरन के परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से परेशान चल रही थी. हालांकि परिवार ने किसी पर आरोप नहीं जताया हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी हैं. सिमरन की मौत न सिर्फ उसके परिवारवालों और दोस्तों के लिए चौंकाने वाली घटना है बल्कि उसके फैन्स के लिए भी दुखद हालत हैं. सुसाइड है या फिर हत्या पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.