Wednesday, Jan 15 2025 | Time 17:19 Hrs(IST)
  • बजट को लेकर 16 जनवरी से विभागवार चर्चा होगी शुरू, पोर्टल के जरिए लोगों के मांगे जा रहे है सुझाव
  • बजट को लेकर 16 जनवरी से विभागवार चर्चा होगी शुरू, पोर्टल के जरिए लोगों के मांगे जा रहे है सुझाव
  • प्राचीन ज्योदा मेला NH 33 सुवर्णरेखा नदी एवं मारांघारा जंगल खुंटी, चांडिल में टुसु के साथ उमड़ी भीड़
  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आपराधिक गिरोह राहुल सिंह के 7 सदस्यों को पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार
  • पांडू के करमडीह गांव में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में त्रिमंजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन
  • रांची के हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने की मुलाकात
  • रांची के हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने की मुलाकात
  • रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का हुआ शुभारंभ
  • रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का हुआ शुभारंभ
  • पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर साधा निशान, कहा- 11 81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशन
  • पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर साधा निशान, कहा- 11 81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशन
  • पलामू में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
  • झारखंड आंदोलनकारी के केंद्रीय सचिव अलीहसन ने विधायक रामचंद्र सिंह से की मुलाकात
  • तिरूफाल कमेटी के सहयोग से डिहवाटोली में चोरी हुई बाइक जंगल से हुई बरामद
  • सरायकेला में सड़क सुरक्षा माह के तहत 'No Helmet/Seatbelt, No Fuel' अभियान की शुरुआत
झारखंड


सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत कटकमसांडी में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

खिलाड़ी अनुशासित होकर खेलें इसे जंग का मैदान नहीं, अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर समझे: मनीष जायसवाल
सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत कटकमसांडी में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

प्रशांत शर्मा/न्यूज11भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, कटकमसांडी का रविवार को विधिवत् आगाज़ हुआ. सांसद मनीष जायसवाल द्वारा पहली बार सांसद बनने के बाद संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के 22 प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार कर आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहते हुए मनीष जायसवाल ने साल 2016 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत कराई थी. सांसद मनीष जायसवाल इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों को आकर्षक नमो जर्सी और सभी टीमों को फुटबॉल भेंट करने के साथ प्रतियोगिता के विजेता टीम को 25 हज़ार रुपए का नगद राशि और बेहद आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया जाता है. इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में कम समय में बेहद लोकप्रियता हासिल की है और वर्तमान समय में झारखण्ड का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है .

 

कटकमसांडी स्टेडियम में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, डॉ अमित कुमार सिन्हा, शेफाली गुप्ता, सांवरमल अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाडियों से परिचय प्राप्तकर, फुटबॉल में किक मारकर और मैदान में फुटबॉल खेलकर इस टूर्नामेंट का विधिवत् आगाज़ किया. आगाज होते ही मैदान परिसर पटाखों को गूंज से गुंजायमान हो उठा. इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सामूहिक गीत संगीत और बैंजो वादन के साथ मार्च पास्ट करते हुए ग्राउंड प्रवेश कराया गया. ग्राउंड पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया. मैदान में नगाड़ों की थाप पर झारखंडी संस्कृति भी जीवंत हुई. उक्त टूर्नामेंट में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के करीब 70 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का पहला मैच

बहिमर टीम बनाम बंझिया टीम के बीच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में विकास कुमार, रंजीत अग्रवाल, ओमकार रॉय, साजन सिंह, अंतिम रजक हैं. 

 

मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज सदर विधानसभा क्षेत्र से ही हुआ था जिसका विस्तार अब संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हो चुका है. रामगढ़ के गोला, मांडू के घाटो और कुजू में समापन हो गया है और बाकी जगहों पर भी फुटबॉल का महाकुम्भ होने वाला है. उन्होंने कहा की इस टूर्नामेंट क्या आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारकर उन्हें उचित प्लेटफार्म दिलाना है. मनीष जायसवाल ने खिलाडियों से कहा की यह एक खेल का  टूर्नामेंट है ना की कोई जंग का मैदान है. इसीलिए खेल को अनुशासित होकर खेल भावना से ही खेलें और अच्छे खिलाडी होने का परिचय दें. उन्होंने यह भी कहा की विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन क्षेत्र में जारी रहेगा ताकि खेल प्रतिभा को उचित मान-सम्मान के साथ मंच मिल सके. समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि फुटबॉल के क्षेत्र में हजारीबाग का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर रेफरी के स्तर से है विश्वास है कि जल्द ही हजारीबाग के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी जलवा बिखेरेंगे. भाजपा नेता सांवरमल अग्रवाल ने कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और विकास के लिए समर्पित हैं. डॉ अमित सिन्हा ने कहा की खेलेगा हजारीबाग तभी बढ़ेगा हजारीबाग और हजारीबाग के सर्वांगीण विकास के लिए सांसद मनीष जायसवाल कटिबद्ध हैं. शेफाली गुप्ता ने भी हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल की सराहना की और कहा की स्वस्थ तन- मन के लिए खेल आवश्यक है. 

 

 मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा जिला मंत्री रीतालाल प्रसाद यादव, पूर्वी मंडल अध्यक्ष  प्रकाश कुशवाहा,भाजपा कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, कार्यसमिति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव,  मुखिया नारायण साहू, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि एवं मोर्चा अध्यक्ष दीपक मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पूर्व जिला परिषद कुलदीप सिंह भोक्ता, महामंत्री वीरेंद्र कुमार वीरू, भाजपा  महामंत्री अरविंद कुमार यादव, पूर्व लिलो सिंह भोक्ता,  प्रेम प्रसाद, दुर्जय प्रसाद, आशोक राणा, बिनोद सिंह , मुखिया  आदित्य दांगी, मुखिया कलावती देवी, बिजय दांगी,  प्रकाश  यादव, सोहर राणा, सहदेव  यादव, रामकृपाल सिंह,  कैलाश यादव , दीपक यादव,  समुद्र प्रसाद, मनोज पाण्डेय,  हलधर यादव,  युवा मोर्चा के अध्यक्ष  दीपक मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमन, भोला राणा, मुकेश कुमार  राजकिशोर प्रसाद, बिनोद गिरी दिनेश्वर यादव, संतोष यादव  किशोर साव, रामु राम, सुभाष यादव, सरयू राम, निर्मल साव, तुलेश्वर यादव, विकास सिन्हा, आशीष गुप्ता, संजय शरण, दीपू यादव, शुभम सिन्हा, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें .
अधिक खबरें
रांची के हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने की मुलाकात
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 4:25 PM

रांची के हिंदपीढ़ी लापता होने वाली दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को इस जानकारी दी कि पुलिस ने दोनों बहनों को कर्नाटक से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों बहन सकुशल है और वह जल्द से जल्द घर लौट रही है.

रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का हुआ शुभारंभ
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 4:15 PM

राजधानी रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का शुभारंभ हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान गौरव अभियान का शुभारंभ किया.

पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर साधा निशान, कहा- 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशन
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 4:06 PM

झारखंड विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा हमला बोला है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की यह नाकामी है कि राज्य के 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने आगे लिखा कि झारखंड में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पिछले चार महीने से पेंशन नहीं मिली. हर तीन महीने में उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का नियम है, लेकिन समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोग पेंशन से वंचित हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिये सरकार से जनता के तीन सवाल भी पूछे है.

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रांची जिला बीजेपी की बैठक, सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 1:26 PM

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रांची जिला बीजेपी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हो रही हैं. बैठक में सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश प्रसाद, संगठन मंत्री कर्मवीर, हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित कई नेता उपस्थित.

शिक्षा मंत्री को शिक्षक संघों ने दिया ज्ञापन, जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो के खिलाफ 20 से ज्यादा शिकायतें
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 1:16 PM

शिक्षक संघों ने जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो के कार्यकाल विस्तार का विरोध करते हुए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि यदि अनिल कुमार महतो पर गंभीर आरोप सच है तो उनको एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. संघों ने 20 अधिक शिकायतें दी हैं.