अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो एसपी के निर्देश पर बेरमो इंस्पेक्टर और पेक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने शनिवार देर शाम बरई पंचायत के मुंहबिछवा गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से तैयार की जा रही विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की दर्जनों पेटियां जब्त की. साथ ही, शराब पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही 920 खाली बोतलें भी जब्त की गईं.
जब्त की गई शराब का विवरण:
अंपायर बब्लू (750 एमएल): 5 पेटी, स्टर्लिंग रिजर्व (180 एमएल): 21 पीस, रॉयल पार्टी (375 एमएल): 6 पीस, आईकॉनिक व्हाइट: 1 पेटी, सिग्नेचर: 25 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड: 75 पीस.
आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज:
इस मामले में मुख्य सरगना शंभू साव (निवासी: जारीडीह बाजार, गांधी नगर थाना), पूरजित साव (निवासी: गोनियाटो), और जामुन गंझू (निवासी: मुंहबिछवा) सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा.पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.