न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुरक्षाबलों ने बोकारो जिला अंतर्गत लूगु पहाड़ इलाके में भाकपा (माओवादी) के 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय कमेटी का सदस्य विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, अरविंद यादव (स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य), 10 लाख का इनामी साहब राम मांझी (जोनल कमेटी मेंबर) शामिल है.
बता दें कि, झारखंड भाकपा (माओवादी) विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य), सहदेव सोरेन (केंद्रीय कमेटी सदस्य) एवं अन्य 20 से 25 सशस्त्र माओवादियों की आसूचना पर संयुक्त बलों यथा-209 कोबरा, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ द्वारा बोकारो जिला अंतर्गत लूगु पहाड़ इलाके में एक विशेष संयुक्त अभियान "डाकाबेड़ा" चलाया गया. आज सुबह लगभग 05:30 से माओवादियों के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की कई बार मुठभेड़ हुई है एवं अभियान जारी है.
मुठभेड़ के दौरान अब तक 08 मृत शरीर, भारी मात्रा में हथियार एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए हैं. इनमें 04 इंसास, एक एसएलआर और एक रिवाल्वर बरामद किया गया है. वहीं, अन्य 05 मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. सर्च अभियान अभी भी जारी है.