Friday, Nov 22 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


जल्द जारी होगा NEET UG 2024 का Admit card, ऐसे करें डाउनलोड

जल्द जारी होगा NEET UG 2024 का Admit card, ऐसे करें डाउनलोड

 न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई 2024 को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए कुछ समय पूर्व एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी. ऐसे में अब परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र (Admit card) का इंतजार है. जानकारी दें, की एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसकी ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

 

जानकारी दें, की उम्मीदवारों एग्जाम सिटी स्लिप (exam city slip) को प्रवेश पत्र समझने की गलती न करे. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, परीक्षा शहर पर्ची में उस शहर की आवंटन जानकारी होती है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. NEET UG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप का लिंक वेबसाइट पर है. जिन भी कैंडिडेट्स ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है वो फटाफट डाउनलोड करें. 

 

इस दिन जारी होगा NEET UG Admit card

जानकारी दें, की NTA ने द्वारा अभी तक NEET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि नहीं बताई गई है. लेकिन ऐसी आशा जताई जा रही है कि 2 या 3 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को बता दें, की परीक्षा का टाइम 3 घंटे 20 मिनट होगा. यह एक ही पाली में यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें, परिणाम 14 जून 2024 को घोषित किया जाएगा. 






अधिक खबरें
CBSE ने 2024-25 परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, देखें शेड्यूल
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 8:20 PM

सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. हालांकि, परीक्षा का पूरा कार्यक्रम और किस दिन कौन सी परीक्षा होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. डेट शीट जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:07 PM

UGC-NET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट का इंतजार नौ लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यूजीसी रिजल्ट के स्कोर कार्ड में अपने पर्सेंटाइल के साथ यह भी देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर या NET और JRF दोनों के लिए हुआ है या नहीं.

PM Internship Scheme 2024: शुरू हुआ पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे करें आवेदन
अक्तूबर 12, 2024 | 12 Oct 2024 | 6:26 PM

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम पांच बजे से शुरू हो गई है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका देना है. जो उम्मीदवार इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने की चाह रखते है, वे आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Gen Z के युवाओं को नौकरी देने से कतरा रहीं हैं कंपनियां, इस सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
सितम्बर 25, 2024 | 25 Sep 2024 | 3:26 AM

दुनिया की कई बड़ी कंपनियां 90 के दशक के कर्माचियों को नौकरी से निकाल रही हैं. एक नए सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया भर में कई शीर्ष कंपनियां जनरेशन Z के युवाओं को काम पर रखने से बच रही हैं. नौकरी में कुछ दिनों के बाद जेन जी के युवाओं को काम से बाहर निकाल दिया जा रहा है. बता दें कि 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में पैदा हुए लोगों को जनरेशन Z या Gen Z कहा जाता है. इंटरनेट के साथ बड़ी होने वाली इस पहली पीढ़ी के युवा जोश से भरपूर हैं, पर कंपनियां इन्हें काम देने से कतरा रही हैं.

पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई JSSC-CGL की परीक्षा, 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:11 AM

जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा को लेकर उपायुक्त रांची और एसएसपी ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को 136 सेंटर पर 61 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहले दिन 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, कदाचार रोकने के लिए सेंटर पर जैमर भी लगाए गए है. परीक्षा सामग्री को लेकर हाई टेक सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया गया है. डबल लेयर की सिक्योरिटी कंटेनर को सील किया गया. इस तरह की तकनीक पहली बार जेएसएससी के द्वारा अपनाया गया है.