न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई 2024 को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए कुछ समय पूर्व एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी. ऐसे में अब परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र (Admit card) का इंतजार है. जानकारी दें, की एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसकी ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
जानकारी दें, की उम्मीदवारों एग्जाम सिटी स्लिप (exam city slip) को प्रवेश पत्र समझने की गलती न करे. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, परीक्षा शहर पर्ची में उस शहर की आवंटन जानकारी होती है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. NEET UG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप का लिंक वेबसाइट पर है. जिन भी कैंडिडेट्स ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है वो फटाफट डाउनलोड करें.
इस दिन जारी होगा NEET UG Admit card
जानकारी दें, की NTA ने द्वारा अभी तक NEET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि नहीं बताई गई है. लेकिन ऐसी आशा जताई जा रही है कि 2 या 3 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को बता दें, की परीक्षा का टाइम 3 घंटे 20 मिनट होगा. यह एक ही पाली में यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें, परिणाम 14 जून 2024 को घोषित किया जाएगा.