न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा को लेकर उपायुक्त रांची और एसएसपी ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को 136 सेंटर पर 61 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहले दिन 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, कदाचार रोकने के लिए सेंटर पर जैमर भी लगाए गए है. परीक्षा सामग्री को लेकर हाई टेक सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया गया है. डबल लेयर की सिक्योरिटी कंटेनर को सील किया गया. इस तरह की तकनीक पहली बार जेएसएससी के द्वारा अपनाया गया है.
शहर भर में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए
परीक्षा के पेपर रखे गए बक्से को खोलने के लिए कोड का इस्तेमाल व सीलबंद प्रश्न पत्र की व्यवस्था की गई. प्रश्न पत्र को लाने और ले जाने के वक्त विशेष कोड वर्ड का भी इस्तेमाल किया गया. शहर भर में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए. परीक्षा संबंधित गोपनीय सामग्री स्ट्रांग रूम में लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गई है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 73 गश्ती दंडाधिकारी के साथ 136 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिसटिक्स दंडाधिकारी पर्यवेक्षक और महिला एवं पुरुष पुरुष पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.