Friday, Jan 3 2025 | Time 06:10 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


NEET UG परीक्षा, जारी है सीबीआई की कार्रवाई, हजारीबाग का युवक राजस्थान से गिरफ्तार

स्थान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों ने हजारीबाग आकर प्रश्न पत्र किया था सॉल्व,घरा गया तीसरा आरोपी भी हजारीबाग का है रहने वाला
NEET UG परीक्षा, जारी है सीबीआई की कार्रवाई, हजारीबाग का युवक राजस्थान से गिरफ्तार
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग से संजीव मुखिया गिरोह के कई प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अब भी इसे लेकर जांच चल रही है. सीबीआई ने इस जांच के लिए हजारीबाग को केंद्र बिंदु बना लिया है. इस बीच केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को राजस्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनका हजारीबाग से सबंध है. तीन में से दो राजस्थान के भरतपुर में दूसरे वर्ष के मेडिकल छात्र है, जबकि तीसरा हजारीबाग का रहने वाला है और गिरफ्तार किए गए सिविल इंजीनियर पंकज कुमार, आदित्य का करीबी है, जो एल्यूमीनियम बॉक्स से छेड़‌छाड़ करने और प्रश्न पत्र बाहर निकालने का आरोपी है. 

 

बताया जा रहा है कि भरतपुर के दोनों मेडिकल छात्रों ने हजारीबाग आकर पेपर सॉल्य किया था. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस के रसोइया मुकेश से भी पूछताछ की थी, जिसके मालिक राजकुमार सिंह को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. गेस्ट हाउस को भी सीबीआई ने सील कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था. क्योंकि सीबीआई को यह पता चला था कि इस गेस्ट हाउस का इस्तेमाल कुछ परीक्षार्थियों को ठहराने के लिए किया गया था, जिन्हें परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र दिया गया था. इसलिए सीबीआई ने रसोइया मुकेश से पूछताछ की और उससे यह जानने की कोशिश की कि यहां कौन-कौन रुका था. 

 

टीम ने पूछताछ के बाद मुकेश को इस मामले में किसी से बात न करने की हिदायत भी दी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मुकेश के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नीट परीक्षा के दौरान गेस्ट हाउस में कितने लोग रुके थे. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने गेस्ट हाउस के गेस्ट रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया था, लेकिन जांच एजेंसी का मानना  है कि शहर में रहने वाले मुखिया गिरोह के सदस्यों की पहचान छिपाने के लिए जानबूझकर  3 मई से 6 मई के बीच का रिकॉर्ड नहीं रखा गया. टीम ने छात्रों को हजारीबाग बस स्टैंड से राज गेस्ट हाउस तक लाने वाले ड्राइवर से भी पूछताछ की है. दोनों को सख्त हिदायत के साथ जाने दिया गया कि कोई भी जानकारी किसी से साझा न करें. दोनों ने सीबीआई को कई अहम जानकारियां भी दी है. बताया जा रहा है कि पटना में सिविल इंजीनियर पंकज कुमार, आदित्य और रॉकी से पूछताछ कर रही सीबीआई को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के बारे में लगातार जानकारी मिल रही है और यही वजह है कि लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है.

 


 

हजारीबाग ओएसिस में परीक्षा देने वाले 20 छात्रों को मिले 600 या इससे अधिक नंबर, कुछ को मिला माइनस मार्क्स

नीट-यूजी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद से ही चर्चा में आए ओएसिस स्कूल 25 मई को इस परीक्षा का केंद्र था. यहां विभिन्न स्कूलों के कुल 702 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. शनिवार को जब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शहर और केंद्रवार परिणाम प्रकाशित किया है, तो ओएसिस स्कूल में परीक्षा देने वाले 702 छात्रों में से 20 ने 600 या 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बताते चले कि ओएसिस स्कूल तब सवालों के घेरे में आ गया, जब इसके प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिसिपल मोहम्मद इम्तियाज आलम को नीट पेपर लीक में शामिल पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यहां तक कि हक न सिर्फ इस परीक्षा के कॉर्डिनेटर थे बल्कि सीबीएसई के भी सिटी कॉर्डिनेटर थे. 

 

इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जब दोनों के अलावे कुछ अन्य लोगों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया, तो पेपर लीक की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में संजीव मुखिया गिरोह का नाम सामने आया. शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रिजल्ट जारी किया तो ओएसिस के रिजल्ट से पता चला कि उसके 20 छात्रों ने 600 या 600 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इन 20 छात्रों द्वारा प्राप्त अंक 603, 655, 685, 670, 616, 696, 612, 608, 602, 612, 675, 602, 687, 603, 651, 608, 617, 600, 633 और 655 हैं. कुछ छात्रों ने 10 27, 16, 17 और 29 अंक भी प्राप्त किये थे.यहां तक कि कुछ न्यूनतम अंक 14, 31, 32, 33, 34, 50, 32, 57, 26, 48, 50, 70, 30, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 58 और 48 हैं.
अधिक खबरें
नववर्ष के जश्न पर पसरा मातम, हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत
जनवरी 01, 2025 | 01 Jan 2025 | 7:23 PM

चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान सुंदर करमाली, विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां और राहुल करमाली के रूप में हुई हैं. पांचों युवक एक ही गांव के थे. वहीं इस घटना के बाद नए साल के पहले दिन खुशियां मातम में तब्दील गयीं.

हजारीबाग सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी अशोक कुमार का ट्रांसफर, विभाग ने जारी की अधिसूचना
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 7:34 PM

अनुमण्डल पदाधिकारी, हजारीबाग सदर के पद पर पदस्थापित अशोक कुमार, (झाप्रसे) को प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित किया गया है. स्थानांतरण के फलस्वरूप अशोक कुमार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. इसको लेकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

SDO की जल मरी पत्नी को न्याय दिलाने के सड़क पर उतरा जनाक्रोश, कई विधायक हुए शामिल, निकाला गया कैंडल मार्च
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 7:49 PM

जब रक्षा करने वाला ही रक्षक बन जाए तो सड़क पर उतरना ही पड़ेगा इस भावना के साथ रविवार को बुढ़वा महादेव प्रांगण से एक ऐतिहासिक कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ जहां पर अनिता कुमारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया.

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मिशन स्कूल ग्राउंड का किया निरीक्षण, सोमवार से होगा सौंदर्यीकरण कार्य
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 1:00 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मिशन स्कूल ग्राउंड का दौरा किया और मैदान के सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार से इस कार्य की शुरुआत हर हाल में होनी चाहिए.

अय्याश एसडीओ ने दूसरी महिला के साथ  संबंध रखने के चक्कर मे अपनी पत्नी को दी थी धमकी: एसडीओ हूं, कानून मेरी मुट्ठी में
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 6:58 PM

हजारीबाग में एक प्रशासनिक अधिकारी पर उनके ससुराल वालो ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी को तेल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने की एफ आई आर दर्ज कराई है. इस बीच शव के साथ आम लोगो ने लोहसिंघना थाने का घेराव कर दिया है. लोगो की मांग है जिस तरह ऐसे मामलों में पति को गिरफ्तार किया जाता, एसडीओ की भी गिरफ्तारी हो. लोगो के बीच यह चर्चा जोरो पर है कि एक कानून के रख वाले इस तरह का कुकर्म कर सकते है तो कानून की रक्षा का गुहार लोग किस्से करें.