न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों ठगी के नए-नए तरीके सामने सामने आये हैं. कभी साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी कुछ और. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाए. इस बार ठगी का तरीका काफी अनोखा और चौंकाने वाला हैं. महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 37 वर्षीय महिला को 'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर 15.14 लाख रूपए का चूना लगाया गया. आइए जानते है पूरा मामला.
दरअसल, आरोपियों ने महिला को बेहतर रिटर्न का लालच लेकर टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन काम देने का वादा किया था लेकिन अंत में महिला से भारी रकम ठग ली. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी, जिसने पिछले साल फरवरी से जुलाई के बीच डोंबिवली की निवासी महिला से संपर्क किया था. उन्हें टेलीग्राम ऐप के जरिए ऑनलाइन काम करने का अवसर दिया गया था और यह वादा किया गया था कि वे इसके बदले आकर्षक रिटर्न प्राप्त करेंगी. आरोपियों ने समय-समय पर महिला से विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन के जरिए 15.14 लाख रूपए ऐंठ लिए.
कैसे हुआ खुलासा?
जब पीड़िता को न तो उसकी दी गई रकम वापस मिली और न ही उसे कोई रिटर्न मिला तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.