न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोनाहातू की किरण कुमारी हत्याकांड में न्याय की दिशा में एक और कदम बढ़ा हैं. आरोपी पति बुद्धोश्वर पुरान का बयान कोर्ट में दर्ज कर लिया गया हैं. अब 24 अप्रैल से अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट में इस बहुचर्चित मामले की बहस शुरू होगी. इस हत्याकांड ने 2001 में पूरे झारखंड को झकझोर दिया था, जब नवाडीह के एक सुनसान घर में किरण कुमारी का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था.
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, किरण कुमारी की शादी साल 2018 में बुद्धोश्वर पुरान से सोनाहातु थाना क्षेत्र के जिलिंगसेरेंग गांव में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन 3 मई 2021 को जब किरण अपने मायके आई. जिसके ठीक एक हफ्ता बाद 13 मई 2021 को उसके पति ने उसे मिलने के लिए बुंडू बुलाया, जिसके बाद से वो गायब हो गई. परिजनों ने बुद्धोश्वर को फोन पर संपर्क किया गया. जहां उसने मिलने से इनकार किया. जिसके बाद कड़ी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. 22 मई 2021 को ग्रामीणों से सूचना मिली कि नवाडीह के पास एक खाली मकान में किसी महिला का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ हैं. जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा की ये शव किरण का ही था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पहले तो इस घटना को लेकर तमाड़ थाना में कांड संख्या 45/2021 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद किरण के पति बुद्धोश्वर पुरान ने ही की थी.