Friday, Jan 3 2025 | Time 03:07 Hrs(IST)
खेल


न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त

न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और भारत में अपनी पहली सीरीज जीत हासिल की. ​​साथ ही, यह 2012 के बाद से भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार है. भारत का लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त हो गया है, जो किसी भी टीम के लिए ऐसा सबसे लंबा क्रम है. न्यूजीलैंड अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से 2-0 से आगे है और अंतिम मैच 1 नवंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

सेंटनर की आक्रामक गेंदबाजी 

1-0 की बढ़त के साथ मैच में उतरने के बाद, कीवी टीम ने लय बनाए रखने में सफलता हासिल की. ​​तीसरे दिन के अंतिम सत्र में हार से बचने के लिए खेल रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे और उन्होंने 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन यह मिशेल सेंटनर ही थे जिन्होंने अश्विन को आउट करके यादगार जीत के करीब पहुंचाया. 61वें ओवर में, एजाज ने खेल का अंतिम विकेट लिया और न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक 113 रनों की जीत दिलाने में मदद की. सेंटनर ने दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया क्योंकि उन्होंने 29 ओवर के अपने स्पेल में छह विकेट चटकाए और 104 रन दिए. एजाज ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया.

 

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश 

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कुछ समझदारी भरे स्ट्रोक्स के साथ कीवी टीम के खिलाफ भारत के 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन मिशेल सेंटनर ने अपनी सटीकता से भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया और न्यूजीलैंड को जीत के करीब ले गए.

 

संक्षिप्त स्कोर: 

न्यूजीलैंड 259 और 255 (टॉम लेथम 86, ग्लेन फिलिप्स 48*; वाशिंगटन सुंदर  4/56) ने भारत को 156 और 245 (यशस्वी जायसवाल 77, शुभमन गिल 23; मिशेल सेंटनर 6/104) से हराया.

 


 
अधिक खबरें
28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024 : झारखंड की नम्रता कुमारी बनी चैंपियन ऑफ चैंपियन
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 8:06 PM

रांची योग कल्चर के द्वारा आयोजित 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024, देशप्रिय क्लब मे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुई. समापन समारोह मे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, सुमित घोष ( जर्मनी ), आराधना देवरिया ( अमेरिका ), घनश्याम दास, स्वाति सरकार, डॉक्टर रीमा सेन गुप्ता, प्रनव चौधरी मौजूद थे. रांची योग कल्चर की शेफाली चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया.

बेटी के लिए माही बने Santa Claus, पत्नी साक्षी ने शेयर की तस्वीरें, देखें PHOTOS
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 6:48 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के लाल महेंद्र सिंह धौनी क्रिसमस के मौके पर अलग ही रंग में नजर आए. धौनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ क्रिसमस की छुट्टी मना रहे हैं. क्रिसमस को लेकर धोनी ने सैंटा क्लॉस का गेटउप पहन रखा था. और वह अपने परिवार संग इन्जॉय करते दिख रहे हैं. सैंटा के सफेद दाढ़ी और ड्रेस पहने धोनी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. वहीं, फिल्म अभिनेत्री कृति मेनन ने भी पोस्ट किया है.

Champions Trophy 2025: एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाकिस्तान, देखिए चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
दिसम्बर 24, 2024 | 24 Dec 2024 | 9:01 AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दी है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी व कोच डी. साईश्वरी ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 4:47 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं सेंटर फोर एक्सीलेंस की कोच डी. साईश्वरी ने मुलाकात की. मौके पर मुख्यमंत्री को उन्होंने राज्य में तीरंदाजी क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री Hemant Soren ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि विश्व पटल पर झारखण्ड के खिलाड़ी तीरंदाजी के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
दिसम्बर 18, 2024 | 18 Dec 2024 | 12:55 PM

भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.