Wednesday, Nov 13 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
झारखंड


हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से धूप दिखाने के बहाने नवजात की हुई चोरी, जांच में जुटी मेडिकल और पुलिस टीम

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से धूप दिखाने के बहाने नवजात की हुई चोरी, जांच में जुटी मेडिकल और पुलिस टीम

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई जिसमें एक नवजात बच्ची की चोरी हो गई. यह घटना अस्पताल के प्रसव केंद्र में हुई, जहां सुनीता देवी और उनके पति मुकेश यादव अपने नवजात के साथ मौजूद थे. सुनीता देवी, जो कि बहिमर, हज़ारीबाग की निवासी है, 6 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी और उनका प्रसव बड़े ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. आज सुबह सुनीता देवी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वह अपने परिवार के साथ अस्पताल से निकलने की तैयारी कर रही थी. तभी एक अज्ञात महिला ने धूप दिखाने के बहाने से नवजात बच्ची को गोद में लिया और उसे लेकर टहलने लगी. थोड़ी ही देर में उस महिला ने मौका पाकर बच्ची को अपने साथ लेकर अस्पताल से फरार हो गई. सुनीता देवी और उनके पति मुकेश यादव इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध रह गए. सुनीता देवी ने तुरंत ही अस्पताल के परिसर में बच्ची को खोजने का प्रयास किया लेकिन अज्ञात महिला बच्ची को लेकर रफू चक्कर हो चुकी थी.

 

इस घटना से सुनीता देवी और उनके पति का बुरा हाल हो गया और वह रोते-बिलखते अस्पताल में मदद की गुहार लगाने लगे. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी. पुलिस और अस्पताल की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि उस अज्ञात महिला की पहचान हो सके और बच्ची को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का निर्णय लिया हैं. अस्पताल में प्रवेश और निकास के सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. अस्पताल के सभी कर्मियों और मरीजों से अज्ञात लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं. सुनीता देवी और मुकेश यादव ने कहा कि यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक है और वह इस उम्मीद में है कि उनकी बच्ची जल्द से जल्द सुरक्षित उनके पास लौट आएगी. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और पुलिस से आग्रह किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनकी बच्ची को ढूंढने का प्रयास करें.

 


 

हज़ारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने कहा, यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे है कि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और इस घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए. हमने सभी संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी इस घटना से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर से अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती हैं. इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अस्पतालों को और अधिक सतर्क और सख्त होना पड़ेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. हज़ारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घटी इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सभी लोग उस नवजात बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अधिक खबरें
पैसा बांटने के आरोप में अंबा प्रसाद के भाई की पिटाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:12 AM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के भाई की पैसा बांटने के आरोप में पिटाई कर दी गई.

Voter ID के बिना भी कर सकते हैं वोट, जानिए कौन-कौन से हैं अन्य मान्य दस्तावेज
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:24 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रथम चरण में रांची जिला अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा. मतदाताओं को मतदान से पहले EPIC (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) प्रस्तुत करना है. अगर किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में EPIC प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो वो वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर हुआ हमला, फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:54 AM

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर मंगलवार को हमला हुआ है. इस घटना में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना के वक्त रामदास साहू के साथ पूर्व माओवादी नक्सली उमेश यादव भी मौजूद थे. मामला मनातू और तरहसी थाना क्षेत्र का है.

Jharkhand Election 2024: डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:48 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में कल दिनांक 13 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी. इसे लेकर रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर से तमाड़, रांची हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

झारखंड में 43 सीटों पर इन दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला, कौन मारेगा बाजी, देखे हर सीट का समीकरण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:44 AM

झारखंड विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान 13 नवंबर को होने वाली है. इसमें कुल 43 सीटों में मतदान होने वाला है. इसमें कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. इन सबकी निगाहें 13 नवंबर पर टिकी हुई है. इन सारे सीटों पर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच मुख रूप से टक्कर होने वाली है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन 43 सीटों पर किन दिग्गजों के बीच होने वाली है सीधी टक्कर.