देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा थाना क्षेत्र के न्यूटन निवासी न्यूज़ 11 के पत्रकार देवेश कुमार के साथ उनके पड़ोसी रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने घर में घुसकर मारपीट की. यह घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे उस समय घटी जब देवेश कुमार ने रामकुमार पंडित द्वारा रास्ते पर लगाए गए 163 धारा के उल्लंघन के खिलाफ विरोध किया. देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने लाठी और डंडे से उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें देवेश कुमार के पिता, पत्नी, 5 साल के छोटे बच्चे और भाई को पीटा गया. यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने देवेश कुमार के साथ मारपीट की हैं. इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका है और देवेश कुमार ने इस संबंध में थाने में दो बार आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद देवेश कुमार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई और कई बार जामताड़ा एसपी से मुलाकात की कोशिश की लेकिन उन्हें एसपी से मुलाकात करने का अवसर नहीं मिल सका.
देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय है और कार्रवाई से बच रही हैं. इसके बावजूद देवेश कुमार ने न्याय की उम्मीद बनाए रखते हुए इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली हैं. इस घटना ने जामताड़ा जिले के पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है और स्थानीय लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं. पत्रकार देवेश कुमार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया अन्याय को बढ़ावा दे रहा है और आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास नहीं हो पा रहा हैं. यह घटना जामताड़ा में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अब देखना यह है कि क्या संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या यह मामला उसी तरह लटका रहता हैं.