Thursday, Jan 9 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड » जामताड़ा


न्यूज़ 11 के पत्रकार देवेश कुमार और उनके परिवार के साथ मारपीट, जामताड़ा पुलिस के कार्रवाई पर सवालिया निशाना

न्यूज़ 11 के पत्रकार देवेश कुमार और उनके परिवार के साथ मारपीट, जामताड़ा पुलिस के कार्रवाई पर सवालिया निशाना

देव/न्यूज़11 भारत


जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा थाना क्षेत्र के न्यूटन निवासी न्यूज़ 11 के पत्रकार देवेश कुमार के साथ उनके पड़ोसी रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने घर में घुसकर मारपीट की. यह घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे उस समय घटी जब देवेश कुमार ने रामकुमार पंडित द्वारा रास्ते पर लगाए गए 163 धारा के उल्लंघन के खिलाफ विरोध किया. देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने लाठी और डंडे से उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें देवेश कुमार के पिता, पत्नी, 5 साल के छोटे बच्चे और भाई को पीटा गया. यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने देवेश कुमार के साथ मारपीट की हैं. इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका है और देवेश कुमार ने इस संबंध में थाने में दो बार आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद देवेश कुमार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई और कई बार जामताड़ा एसपी से मुलाकात की कोशिश की लेकिन उन्हें एसपी से मुलाकात करने का अवसर नहीं मिल सका.

 


 


 

देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय है और कार्रवाई से बच रही हैं. इसके बावजूद देवेश कुमार ने न्याय की उम्मीद बनाए रखते हुए इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली हैं. इस घटना ने जामताड़ा जिले के पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है और स्थानीय लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं. पत्रकार देवेश कुमार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया अन्याय को बढ़ावा दे रहा है और आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास नहीं हो पा रहा हैं. यह घटना जामताड़ा में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अब देखना यह है कि क्या संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या यह मामला उसी तरह लटका रहता हैं.

 


 
अधिक खबरें
तदेन सहायक उत्पाद अवर निरीक्षक विकास कुमार निराला के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही समाप्त
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 7:55 PM

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने विकास कुमार निराला, तदेन सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद, जामताड़ा, संप्रति सिमडेगा के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही समाप्त कर दी है.

झारखंड पुलिस संगठन का चुनाव संपन्न, नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला जिम्मेदारी का भार
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 2:16 PM

झारखंड पुलिस संगठन के चुनाव जामताड़ा थाना परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. इस चुनाव में सर्व समिति से नीतीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया, जबकि जय किशोर मरांडी उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए. वहीं, बालाजी राजहंस को सचिव, अजय कुमार को कोषाध्यक्ष और प्रदीप कुमार सिंह को मंत्री के रूप में चुना गया.

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जेवीसी प्लस टू के सभागार में जन शिकायत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
दिसम्बर 18, 2024 | 18 Dec 2024 | 9:07 PM

झारखंड पुलिस के राज्य स्तरीय जनशिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत बुधवार को जामताड़ा सदर थाना अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जेवीसी प्लस टू के सभागार में जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईजी टीटीपी हजारीबाग, शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शिकायतों का समाधान किया.

नारायणपुर करमदाहा मेला और चिचुरबिल घाट का डाक आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिसम्बर 17, 2024 | 17 Dec 2024 | 8:42 PM

जिले के प्रसिद्ध करमदाहा मेला और चिचुरबिल घाट का डाक 18 दिसंबर को जिला परिषद कार्यालय में किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डाक प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

जामताड़ा में चावल तस्करी पर सख्त हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दिसम्बर 17, 2024 | 17 Dec 2024 | 7:43 PM

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में चावल तस्करी का मामला बेहद गंभीर और चिंताजनक है. यह न केवल सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का प्रश्न है, बल्कि आम लोगों के हक के चावल की तस्करी कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हमारी सरकार ऐसे गोरखधंधे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. मैंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.