न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने न्यूज़ 11 भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि धर्मकोड़ को लेकर सरकार और संगठन के स्तर से इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा. सरना धर्म कोड़ आदिवासियों के लिए संजीवनी है. मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि यह विभाग देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार, यह मेरे रिसर्च का विषय रहा है. ये विभाग चुनौती भरा है. 25 सालों से मेरे दिमाग में आदिवासी कम्युनिटी के विकास को लेकर रोड मैप तैयार है.
सिर्फ संथाल परगना में नहीं, आदिवासी की जनसंख्या टोटलिटी में घट रही
चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी की जनसंख्या टोटलिटी में घट रही है, सिर्फ संथाल परगना में नहीं. जनसंख्या घटने के कई कारण है, जिनका अध्ययन मैं कर रहा हूं. परिसीमन में आदिवासियों की सीट घट रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से हमारी सीट घटाई जा रही है. ये 39 से घटते- घटते 26 हो गया. आदिवासियों की संख्या घटेगी तो उनका आप सीट घटाएंगे, ऐसा संविधान में कहीं कोई क्लाउज नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का धूम कुड़िया बनाने का उनका सपना है. लोग ट्राईबल कम्युनिटी के ओरिजिन को नहीं जानते, लोगों को जानने की जरूरत.