Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
बिजनेस


Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: वैसे तो बाजार में पैसो की बचत के लिए अनगिनत स्कीम्स मौजूद हैं. लेकिन अगर हम कही पैसा लगाते है तो हमारे दिमाग में एक ऐसा सवाल जरुर आता है कि यहां पैसा कितना सुरक्षित रहेगा. लोग ज्यादातर ऐसी जगह को चुनते जहां उनका पैसा डूबे नहीं और उनका रकम भी सुरक्षित रहे. जैसे पोस्ट ऑफिस, यहां निवेश करने से ना सिर्फ जमा पैसा पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि रकम भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. तो आइये जानते है पांच ऐसे स्कीम के बारे में. 

 

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में 18 साल या उससे अधिक को कोई भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. वहीं अभिभावक के साथ 18 से कम उम्र वालों को ये खाता खोलना होगा. इसमें ब्याज दर 7.1% (Compounded Yearly) है. यह स्कीम 15 साल में मैच्‍योर होगा. इस स्कीम में न्यूनतम राशि 500 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष 1.50 लाख तक जमा किया जा सकता है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इस खाते से एक साल की अवधि के बाद लोन भी लिया जा सकता है. 

 

किसान विकास पत्र (KVP)  

किसान विकास पत्र (KVP)  में निवेश करने पर ऐसे तो 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप 9 साल 7 महीने तक  यहां अपना पैसा छोड़ दें तो जमा की गई राशि सीधा दोगुनी हो जायेगी. लेकिन इस स्कीम की कुछ शर्तें हैं. लेकिन इसमें न्यूनतम सीमा 1000 रुपये की है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा नहीं है. इस स्कीम की एक खास बात यह है कि इसे मैच्‍योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है.

 

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने पर एक साल में 6.9%, दो साल में 7%, तीन साल में 7.1% और पांच साल में 7.5% के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है.  इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से कम की राशि जमा नहीं की जा सकती है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा फिक्स नहीं है. वहीं समय सीमा समाप्त होने के बाद जमा रकम को फिर से जमा करना होगा. अगर आप इसमें निवेश करते है तो 6 महीने से पहले आप इसे नहीं तोड़ सकते है. एक साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है फिर बस वही मिलेगा.

 


 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसा पांच साल में मैच्‍योर होता है इसमें निवेश करने पर 7.7% की ब्याज सालाना मिलेगा, लेकिन मैच्‍योरिटी के साथ ही ये ब्याज मिलेगी. इस स्कीम की शुरुआत भी 1000 रुपये से होती है, इसमें भी अधिकतम रकम की कोई सीमा फिक्स नहीं है.

 

सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें ब्याज 8.2%  सालाना है. लेकिन इसमें निवेश करने के लिए एक शर्त है कि ये ब्याज पांच साल पूरा होने पर ही मिलेगा. वहीं  इस खाते को अगर एक साल के पहले बंद किया जाता है तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा. वहीं स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए, इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये है. वहीं अधिकतम 30 लाख रुपये तक आप स्कीम में जमा कर सकते हैं. 

 

 

 

 

अधिक खबरें
गौतम अडानी की कंपनी ने केन्या में एयरपोर्ट बिजनेस का किया विस्तार
सितम्बर 05, 2024 | 05 Sep 2024 | 1:47 AM

अडानी समूह ने अपने एयरपोर्ट बिजनेस को भारत से बाहर भी फैलाने का फैसला किया है. समूह ने इसके लिए अफ्रीकी देश केन्या में एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Airports Infrastructure PLC) है. यह कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के रूप में स्थापित की गई है.

Rule Change: कल से बदल जाएंगे Aadhaar, Credit Card से लेकर LPG तक के नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर!
अगस्त 31, 2024 | 31 Aug 2024 | 4:43 PM

सितंबर का महिना आपकी जेब पर बड़ा असर कर सकता है. सरकार सितंबर माह में कई बड़े बदलाव करने जा रही है. इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर और FDs के नियमों में बदलाव किया जा रहा है. इन बदलाव से आपके महीने के खर्च प्रभावित हो सकते हैं. वहीं केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) भी कर सकती है. आइए जानते हैं कि सितंबर माह में क्या-क्या बदल जाएगा.

रिलायंस  AGM 2024 : मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया जिओ AI क्लाउड. मिलेगा 100 GB डेटा, ये है वेलकम ऑफर
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 5:39 PM

लायंस AGM 2024 की शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने की. इस दौरान जिओ AI क्लाउड को लॉन्च किया है, जहां यूजर्स अपने डेटा आदि अपलोड कर सकेंगे

टाटा कंपनी ने 20,000 करोड़ का चुकाया कर्ज, अब शेयर मार्केट में लिस्ट होने की जरुरत नहीं
अगस्त 26, 2024 | 26 Aug 2024 | 9:53 AM

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने 20000 करोड़ का लोन चूका दिया है. जिसके बाद कंपनी ने रजिस्ट्रेशन ऑफ सर्टिफिकेट, भारतीय रिज़र्व बैंक को सरेंडर करने का अनुरोध किया है.

Gold Rate: सोना पहुंचा ऑल टाइम हाई record पर, आखिर क्या है Gold में तेजी का कारण ?
अगस्त 18, 2024 | 18 Aug 2024 | 5:35 PM

सोने की कीमत में त्योहारी सिजन में लगातार तेजी आ रही है. इसके साथ ही वैश्विक बाजार में सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. बता दें कि international market में सोने की कीमत सर्वकालिन हाई पर पहुंच गई है. 2500 डॉलर प्रति औंस पर 16 अगस्त को सोने की कीमत पर पहुंच गई. इसके साथ ही भारत में सोने की कीमत 70604 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.