न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वैसे तो बाजार में पैसो की बचत के लिए अनगिनत स्कीम्स मौजूद हैं. लेकिन अगर हम कही पैसा लगाते है तो हमारे दिमाग में एक ऐसा सवाल जरुर आता है कि यहां पैसा कितना सुरक्षित रहेगा. लोग ज्यादातर ऐसी जगह को चुनते जहां उनका पैसा डूबे नहीं और उनका रकम भी सुरक्षित रहे. जैसे पोस्ट ऑफिस, यहां निवेश करने से ना सिर्फ जमा पैसा पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि रकम भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. तो आइये जानते है पांच ऐसे स्कीम के बारे में.
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में 18 साल या उससे अधिक को कोई भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. वहीं अभिभावक के साथ 18 से कम उम्र वालों को ये खाता खोलना होगा. इसमें ब्याज दर 7.1% (Compounded Yearly) है. यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होगा. इस स्कीम में न्यूनतम राशि 500 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष 1.50 लाख तक जमा किया जा सकता है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इस खाते से एक साल की अवधि के बाद लोन भी लिया जा सकता है.
किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने पर ऐसे तो 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप 9 साल 7 महीने तक यहां अपना पैसा छोड़ दें तो जमा की गई राशि सीधा दोगुनी हो जायेगी. लेकिन इस स्कीम की कुछ शर्तें हैं. लेकिन इसमें न्यूनतम सीमा 1000 रुपये की है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा नहीं है. इस स्कीम की एक खास बात यह है कि इसे मैच्योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है.
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने पर एक साल में 6.9%, दो साल में 7%, तीन साल में 7.1% और पांच साल में 7.5% के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से कम की राशि जमा नहीं की जा सकती है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा फिक्स नहीं है. वहीं समय सीमा समाप्त होने के बाद जमा रकम को फिर से जमा करना होगा. अगर आप इसमें निवेश करते है तो 6 महीने से पहले आप इसे नहीं तोड़ सकते है. एक साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है फिर बस वही मिलेगा.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसा पांच साल में मैच्योर होता है इसमें निवेश करने पर 7.7% की ब्याज सालाना मिलेगा, लेकिन मैच्योरिटी के साथ ही ये ब्याज मिलेगी. इस स्कीम की शुरुआत भी 1000 रुपये से होती है, इसमें भी अधिकतम रकम की कोई सीमा फिक्स नहीं है.
सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें ब्याज 8.2% सालाना है. लेकिन इसमें निवेश करने के लिए एक शर्त है कि ये ब्याज पांच साल पूरा होने पर ही मिलेगा. वहीं इस खाते को अगर एक साल के पहले बंद किया जाता है तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा. वहीं स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए, इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये है. वहीं अधिकतम 30 लाख रुपये तक आप स्कीम में जमा कर सकते हैं.