Thursday, Apr 24 2025 | Time 07:54 Hrs(IST)
  • भारत की 'जल कूटनीति' से कांपा दुश्मन, जानें क्या है सिंधु जल समझौता? जिससे पड़ेगा पाकिस्तान पर बड़ा असर
झारखंड


नहीं मिल रहा है अंचल निरीक्षक सह कानूनगो स्तर के कर्मियों को प्रमोशन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को झारखंड राजस्व सेवा संवर्ग नियमावली 2018 के तहत लेना है फैसला
नहीं मिल रहा है अंचल निरीक्षक सह कानूनगो स्तर के कर्मियों को प्रमोशन

न्यूज11 भारत


रांचीः राज्य के अंचल कार्यालयों में 105 से अधिक अंचल अधिकारी स्तर के रिक्त पदों पर प्रोन्नति नहीं मिल रही है. अंचल निरीक्षक सह कानूनगो स्तर के कर्मियों को अंचल अधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर प्रमोशन दिया जाना है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से राजस्व सेवा संवर्ग (नियुक्ति और प्रोन्नति) नियमावली 2018 के तहत यह प्रमोशन दिया जाना है. प्रोन्नति मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने दशरथ चंद्र दास को आवश्यक निर्देश दिये हैं. मालूम हो कि 13.12.2019 को वरीयता सूची के 149 चयनित अभ्यर्थियों में से 73 को अंचल अधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग की गयी थी. इनमें से छूटे 27 से अधिक लोगों ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर समता के अधिकार के अंतर्गत खाली पड़े पदों पर प्रमोशन देने का आग्रह किया था. 


ये भी पढ़ें- मांडर की जंग के लिए वोटिंग जारी, 26 जून को होगी मतगणना


हाईकोर्ट ने चार दिसंबर 2020 को दिया था फैसला

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले पर चार दिसंबर 2020 को फैसला दिया था. जस्टिस संजय द्विवेदी ने कहा था कि राज्य सरकार वैसे योग्य अभ्यर्थियों पर विवेचना करें, जो वरीयता सूची में ऊंचे क्रम में हैं, छह नवंबर 2019 को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी. बैठक के बाद विभाग के संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र किचिंगिया ने नव प्रोन्नत पदाधिकारियों की पोस्टिंग की अधिसूचना 13 दिसंबर 2019 को ज्ञापांक 4885 (3) के मार्फत निकाली थी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद झारखंड सरकार ने शीर्ष अदालत में एसएलपी भी दायर की. एसएलपी संख्या 11572 ऑफ 2020 को न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने 1.10.2020 को खारिज कर दिया था. एसएलपी कपिलदेव मांझी ने दायर किया था.


ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनी, खान आवंटन मामले पर सुनवाई शुरू


प्रोन्नति नहीं मिलने पर अंचल निरीक्षक पहुंचे थे हाईकोर्ट

जिन अंचल निरीक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली थी, वे बाद में झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे. हाईकोर्ट जानेवालों में फुलेश्वर साव, संतोष कुमार, रंजीत कुमार रंजन, अनंत श्यनम विश्वकर्मा, श्रवण कुमार झा, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार सिंह, मदन कुमार सुमन, रमेश रविदास, औसफ अहमद खान, शैलेश कुमार, कमल कांत वर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, सुधांशु पाठक, जीतेंद्र प्रसाद, देवकांत सिंह, अजय कुमार , प्रकाश बेसरा, नरेंद्र कुमार सिंह, विकास पांडेय, सीताराम महतो, जीतेंद्र कुमार, उदल राम, भीखम कुमार, अनोज कुमार शामिल थे. रिट याचिका 8 ऑफ 2020 में जस्टिस संजय द्विवेदी ने यह कहा कि प्रोन्नति नियमावली का अनुपालन सही तरीके से नहीं किया गया. अदालत ने टिप्पणी की थी कि कनीय अंचल निरीक्षकों की पोस्टिंग हुई. अदालत ने कहा कि रेवेन्यू सर्विस कैडर (रक्रूटमेंट एंड प्रमोशन) रूल्स 2018 के तहत प्रमोशन नहीं मिला. अदालत की तरफ से यह भी कहा गया कि कालावधि की बातें कहने से कई योग्य और सफल उम्मीदवार सीओ नहीं बन पाये.


 
अधिक खबरें
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी कार्यरतापूर्ण: आजसू
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:24 PM

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रांची विश्वविद्यालय गेट से फिरालाल चौक तक विरोध मार्च निकल गया और फिरायालाल चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मृतकों के प्रति कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

यूथ कांग्रेस ने रांची की सड़कों पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध, निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने की मांग
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:12 PM

यूथ कांग्रेस ने रांची की सड़कों पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने की मांग की. यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सुरक्षा चूक के आरोप लगाया और इंटेलिजेंस विफलता पर सवाल उठाए. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा करने में असफल रही है. यूथ कांग्रेस ने हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक बताया और ठोस कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार की नीतियों और इंटेलिजेंस एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए.

BJP प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रॉबर्ट वाड्रा और इरफान अंसारी पर साधा निशाना, असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:59 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के पहलगाम आतंकवादी हमलों पर दिए असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की है. प्रतुल ने कहा एक दिन अर्द्ध संयम में रहने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने अपना असली विकृत चेहरा दिखा दिया है. प्रतुल ने कहा कि पूरे पूरा देश मर्माहत है और क्रोध में है और इन दोनों को आज भी सांप्रदायिक तुष्टिकरण सूझ रहा है.प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार सही समय पर और सही जगह पर जवाब अवश्य देगी.

Coffee with SDM: गढ़वा एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कॉफी पर किया संवाद
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:40 PM

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में अनुमंडल क्षेत्र की पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 'कॉफी विद एसडीएम' में पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. उनके आमंत्रण पर गढ़वा सदर, डंडा, मझिआंव, मेराल आदि प्रखंडों के प्रमुख,उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया आदि ने इस संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई. इस 1 घंटे के अनौपचारिक संवाद में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को सुना गया, साथ ही उनसे सकारात्मक सुझाव भी लिये गये.

हीटवेव को देखते हुए बदला जाए स्कूल का समय, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने की मांग
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:27 PM

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य में जारी भीषण गर्मी और हीटवेव की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार से स्कूलों के संचालन समय में तत्काल बदलाव की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि "राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है." मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी गई है.