झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 HEC क्षेत्र में अवैध रूप से बसे झुगी- झोपड़ियां को नोटिस, स्थानीय लोगों ने एचईसी प्रबंधन का पुतला फूंका
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एचईसी क्षेत्र में अवैध रूप से बसे झुगी झोपड़ियां को प्रबंधन की ओर से नोटिस दिया जा रहा है. प्रबंधन के इस कदम से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को नोटिस दिए जाने के खिलाफ झुग्गी झोपड़ी में बसे स्थानीय लोगों ने बिरसा चौक HEC प्रबंधन का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन और HEC प्रबंधन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगो का कहना है कि प्रबंधन सरकार गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने के लिए लगातार साजिश रच रही है, जिसका बस्तीवासी लगातार विरोध कर रहे हैं. फिर से एचईसी प्रबंधन, सरकार कॉरपोरेट अमीरों को बचाने के लिए वचनबद्ध है. तिनका-तिनका इकट्ठा करके किसी तरीके से सर छुपाने के लिए एस्बेस्टस का घर बनाकर जी रहे हैं. बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. यह सरकार और प्रबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है.